हाउसिंग बोर्ड के 2 इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा

Housing Board Engineers suspended :  बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर (आवापल्ली) ब्लॉकों में जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्यों में मिली शिकायतों के बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गई थी।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Housing Board Engineers suspended the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Housing Board Engineers suspended :  छत्तीसगढ़ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर  शासकीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता  सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निर्माण कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है। 

2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला

वित्त मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई

आवास एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। चौधरी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त  कुंदन कुमार द्वारा कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता का निलंबन आदेश और जगदलपुर के गृह निर्माण मण्डल के निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन दुर्ग को भी ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 

न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत

निर्माण कार्यों में मिली थी शिकायत 

 बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर (आवापल्ली) ब्लॉकों में जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्यों में मिली शिकायतों के बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गई। जांच में वित्तीय अनियमितताएं और कार्यों में विलंब पाया गया, जिसके बाद ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन दुर्ग के पंजीयन को निरस्त करने नोटिस जारी किया गया है। यह भी खुलासा हुआ कि मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन को कार्य से अधिक राशि का आखिरी भुगतान पूर्ववर्ती सरकार के समय किया गया था। ठेकेदार को उस कार्य का भी भुगतान कर दिया गया था जो कार्य उसके द्वारा किया ही नहीं गया है।

नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट

MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ न्यूज बीजापुर न्यूज वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary Chhattisgarh Minister OP Choudhary Chhattisgarh Housing Board