भूगोल के लेक्चरर ने गणतंत्र दिवस पर सुनाई डबल मीनिंग शायरी... सस्पेंड

Geography lecturer recited double meaning poetry on Republic Day, Mungeli district : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के एक हायर सेकंडरी स्कूल में भूगोल के लेक्चरर ने बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर दीं।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Geography lecturer recited double meaning poetry on Republic Day Mungeli district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Geography lecturer recited double meaning poetry on Republic Day Mungeli district : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के एक हायर सेकंडरी स्कूल में भूगोल के लेक्चरर ने बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर दीं। स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में भूगोल के लेक्चरर स्वारथलाल जायसवाल ने मंच से बच्चों के सामने ऐसी कविता सुनाई जो निहायती घटिया थी। इस कविता में डबल मीनिंग शब्द सुनाए गए।

हैरानी की बात ये भी है कि इस दौरान मंच पर बैठे प्रिंसिपल समेत अन्य लोग इस बेशर्मी पर तालियां पीटते रहे। जब यह मामला मीडिया में आया तो जांच कमेटी बना दी गई और जांच के बाद जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया और प्रिंसिपल महेशीराम साहू को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। 

 

ये खबर भी पढ़ें... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

 

गणतंत्र दिवस पर खुलेआम गुरु की बेशर्मी 

यह मामला 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह का है। यह समारोह सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल लोरमी के रम्हेपुर का है। इस दिन स्कूल के भूगोल पढ़ाने वाले लेक्चरर स्वारथलाल जायसवाल अपनी गुरु होने की मर्यादा ही भूल गए। उनको इतना होश भी नहीं रहा कि वे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के समारोह में मंच पर यह हरकत कर रहे हैं। जायसवाल ने बच्चों के सामने माइक पर कविता सुनाई। यह कविता बेहद घटिया और द्विअर्थी संवादों से भरी पड़ी थी।

 

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

 

जायसवाल बेशर्मी से जोर जोर से और दोहराते हुए यह कविता सुनाते रहे। ताज्जुब की बात है कि मंच पर बैठे प्रभारी प्राचार्य महेशीराम साहू समेत अन्य लोग इस पर तालियां पीटते रहे। जब जायसवाल यह कविता सुना रहे थे तो सामने मैदान में लड़कों के साथ लड़कियां भी उपस्थित थीं। इसके बाद भी जायसवाल को थोड़ी सी शर्म नहीं आई और वे हंसहंस कर यह कविता पढ़ते रहे। 

ये खबर भी पढ़ें... अब बंद कर दो चिकन खाना... फैला बर्ड फ्लू, 5000 मुर्गियों को मारा गया

     
बच्चों के नाम सार्वजनिक किए 

जब यह वीडियो मीडिया में वायरल हुआ तो इस पर जांच बैठा दी गई। जांच कमेटी ने कई बच्चों से इस संबंध में बयान लिए। इस जांच में बाकायदा बच्चों के नाम और उनकी कक्षा लिखी गई। जब यह रिपोर्ट लीक हुई तो बच्चों के नाम भी सार्वजनिक हो गए। अब सवाल यह उठता है कि जिन बच्चों से बयान लिए गए हैं और उन्होंने इस घटना की पुष्टि की है तो क्या उन पर अब बदले की भावना से कार्यवाही नहीं होगी। चिंता करने वाली बात यही है कि जिस स्कूल में ऐसे लेक्चरर और ऐसे प्रचार्य हों तो क्या इस आशंका से इनकार किया जा सकता है कि उन बच्चों को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। सवाल गंभीर है और इस पर जरुर सरकार और जिम्मेदारों को विचार करना चाहिए। यह क्षेत्र डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का है। 

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में गुम हो गई छत्तीसगढ़ की महिला, परिवार परेशान


लेक्चरर सस्पेंड, प्राचार्य को शोकॉज नोटिस 

 
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने लोक शिक्षण संचालनालय को यह जांच रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि लेक्चरर जायसवाल ने मंच से डबल मीनिंग कविता सुनाई और इसके बाद भी प्रभारी प्रचार्य ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। प्राचार्य ने इन छह दिनों में न तो उस लेक्चरर को कोई नोटिस जारी किया और न ही उच्च कार्यालय को जानकारी दी और उचित कार्यवाही के लिए भी नहीं लिखा। सरकार ने इस जांच रिपोर्ट के बाद लेक्चरर स्वारथलाल जायसवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और प्राचार्य महेशीराम साहू को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Mungeli News मुंगेली न्यूज Republic Day गणतंत्र दिवस समारोह mungeli news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live