/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-college-change-2026-01-21-23-34-52.jpg)
BHOPAL.
News in Short
1. उच्च शिक्षा विभाग ने 21 जनवरी को 38 असिस्टेंट प्रोफेसर की पदस्थापना बदली है।
2. जिन प्राध्यापकों की पदस्थापना बदली गई है उन्हें 22 दिन पहले पहली पोस्टिंग मिली थी।
3. ज्यादातर प्राध्यापक पहली पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग देकर कॉलेजों में पढ़ाने लगे हैं।
4. नए आदेश से कॉलेजों में पढ़ाई रुकेगी और नई जगह भी प्राध्यापक तुरंत काम नहीं कर पाएंगे।
5. बार- बार आदेश बदलने की कार्यशैली को लेकर उच्च शिक्षा विभाग पर सवाल उठते रहे हैं।
News in Detail
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों की उलझन खत्म ही नहीं होती। एक आदेश आता है और असमंजस खड़ा होने पर विभाग दूसरा जारी कर देता है। अनुभवी अफसरों के आदेशों की उलझन न छात्रों को बल्कि प्राध्यापकों को भी मुश्किल में डाल देती है। ऐसा ही एक आदेश 21 जनवरी यानी बुधवार को जारी किया गया है। यह आदेश 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों से संबंधित है। इन्हें 29 दिसम्बर को प्रदेश के कॉलेजों में पदस्थ किया गया था। केवल 22 दिन में ही विभाग ने उनकी पोस्टिंग को बदल दिया है। इनमें से ज्यादातर प्राध्यापक पहली पोस्टिंग पर उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
द सूत्र पड़ताल : E-Attendance पर शिक्षकों का बहाना या कोई और बना रहा निशाना
असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती परीक्षा-2022 के तहत चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की है। 29 दिसम्बर को इनमें से 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों के सरकारी कॉलेजों में पोस्टिंग दी गई थी। इस आदेश को केवल 22 दिन ही हुए हैं। अब उच्च शिक्षा विभाग ने बाइस दिन पहले हुई पदस्थापना के आदेश को संशोधित कर दिया है।
इस आदेश के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसरों को इन कॉलेजों को छोड़कर नए स्थान पर कॉलेजों में उपस्थिति देनी होगी। विभाग के आदेश के बाद पहली पोस्टिंग पर असिस्टेंट प्रोफेसरों ने काम करना शुरू कर दिया था।
अंग्रेजी विषय के इन प्राध्यापकों ने वहां परिवार सहित अपने रहने का इंतजाम भी कर लिया था। नए आदेश के कारण यह जगह छोड़नी पड़ेगी। यानी नए कॉलेज में उपस्थिति के लिए या तो परिवार को वहां छोड़ना होगा या एक बार फिर पूरी व्यवस्थाएं जमानी होंगी।
भोपाल स्लॉटर हाउस टेंडर में खेल? रिजेक्टेड बिड से वर्क ऑर्डर तक उठे गंभीर सवाल
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-25-40.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-25-57.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-26-15.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-26-31.jpeg)
इन प्राध्यापकों की पदस्थापना बदली
अभिषेक पटेल को गर्ल्स कॉलेज पिपरिया नर्मदापुरम से स्लीमनाबाद कटनी, कविता कुशवाह को गैरतगंज कॉलेज रायसेन से बाड़ी कॉलेज रायसेन, आकाश पटेल को रहली कॉलेज सागर से महिदपुर कॉलेज उज्जैन, शुभम सिंह को गर्ल्स कॉलेज सतना से बटेरा कॉलेज सतना, कृति राय को गर्ल्स कॉलेज विदिशा से स्वामी विवेकानंद कॉलेज रायसेन, अर्पिता गोराना को सिंगोनी कॉलेज नीमच से पीजी कॉलेज मंदसौर, कृति आचार्य को गर्ल्स मॉडल कॉलेज श्योपुर से बुधनी कॉलेज सीहोर, रमा सिंह को मॉडल कॉलेज विदिशा से गर्ल्स कॉलेज विदिशा, संतोष कुमार तिवारी को पृथ्वीपुर कॉलेज निवाड़ी से बड़ामलहरा कॉलेज छतरपुर, संजय सिंह को जौरा कॉलेज मुरैना से पिछोर कॉलेज ग्वालियर, संदीप कुमार को चाचौड़ा कॉलेज गुना से गर्ल्स कॉलेज चाचौड़ा, रामप्रताप सिंह गामड़ को जीरापुर कॉलेज राजगढ़ से रावटी कॉलेज रतलाम, संगीता श्याम को पं.रामकिशोर शुक्ल स्मृति आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज ब्यौहारी शहडोल से शासकीय चंद्रविजय कॉलेज डिंडौरी, सोनू सिंह को राजनारायण स्मृति कॉलेज बैढन सिंगरौली से पं.रामकिशोर शुक्ल स्मृति कॉलेज ब्यौहारी शहडोल, राकेश मादगे को शासकीय कॉलेज डोबी सीहोर से शासकीय कॉलेज पाटी बड़वानी, शुभम वर्मा को शासकीय कॉलेज खकनार बुरहानपुर से शासकीय कॉलेज सेंधवा बड़वानी, शुभ्रा तिवारी को कॉलेज हर्रई छिंदवाड़ा से पेंचवैली कॉलेज परासिया
छिंदवाड़ा भेजा गया है।
वहीं, वीनू बघेल को वनखेड़ी कॉलेज नर्मदापुरम से गंधवानी कॉलेज धार, राकेश कुमार रंगारे को रानी दुर्गावती कॉलेज परसवाडा बालाघाट से रानी अवंतीबाई कॉलेज खैरलांजी बालाघाट, सागर झारिया को रानी अवंतीबाई कॉलेज खैरलांजी से रानी दुर्गावती कॉलेज परसवाड़ा, राहुल भूरिया को सुवासरा कॉलेज मंदसौर से नामली कॉलेज रतलाम, आयुषी सोनी को ताल कॉलेज रतलाम से आर्ट एंड साइंस कॉलेज रतलाम, बलराम मिश्रा को राजा हरपाल सिंह कॉलेज छतरपुर से अमानगंज कॉलेज पन्ना, पारितोष परसेंडिया को गर्ल्स कॉलेज दतिया से वृंदासहाय कॉलेज डबरा ग्वालियर, रामेश्वर कुमार को लामता कॉलेज बालाघाट से आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज केवलारी सिवनी, सोनी सारस्वत को राजनगर कॉलेज छतरपुर से पीजी कॉलेज सिवनी, सुरभि चौधरी को रामपुरा कॉलेज नीमच से गर्ल्स कॉलेज मंदसौर भेजा गया है।
इनके साथ निकेश साहू को जीरापुर कॉलेज राजगढ़ से नरसिंहगढ़ कॉलेज राजगढ़, सोमकांत परवार को सारणी कॉलेज बैतूल से बाघराजी कॉलेज जबलपुर, वैशाली विश्वकर्मा को चंदला कॉलेज छतरपुर से मॉडल कॉलेज छतरपुर, अनुज शिवहरे को सहराई कॉलेज अशोकनगर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉलेज ब्यावरा राजगढ़, आयुषी नेहे को महिदपुर कॉलेज उज्जैन से बेटमा कॉलेज इंदौर, यतीश धाकड़ को कन्नौद कॉलेज से गर्ल्स कॉलेज शाजापुर, अमित कुमार कनेरिया को भानपुरा कॉलेज मंदसौर से आर्ट एंड साइंस पीजी कॉलेज रतलाम, विंध्या पूषाम को शाहपुरा कॉलेज डिंडौरी से गर्ल्स कॉलेज अनूपपुर, दयाराम मुजाल्दा को दलौदा कॉलेज मंदसौर से मॉडल कॉलेज बड़वानी और शिवलखन सिंह गौंड को मॉडल कॉलेज सिंगरौली से चितरंगी कॉलेज में पदस्थापना बदली गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से, 18 को पेश होगा बजट
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-27-14.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/21/assistant-professors-2026-01-21-23-27-29.jpeg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us