BHOPAL. अपने कारनामों से चर्चा में बने रहने वाला शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। नियमों को ताक पर रखने के आदी अधिकारियों ने विदिशा जिले में नए कारनामे को अंजाम दिया है। एक सहायक शिक्षक को समग्र शिक्षा अभियान में एपीसी का प्रभार सौंप दिया गया। इसके लिए न केवल विभागीय नियमों की अनदेखी की गई बल्कि निर्धारित योग्यता की जानकारी भी छिपाई गई है। अधिकारियों की कारगुजारी की शिकायत अब मंत्री कार्यालय और प्रमुख सचिव के सामने भी पहुंची है।
/sootr/media/media_files/2025/04/09/RLrurX0QdXpvnlmA7Qhq.webp)
एपीसी का प्रभार सौंपने में मनमानी
स्कूल शिक्षा विभाग अपने ही नियमों को तोड़ने के मामले में दूसरे विभागों से आगे रहता आया है। बात चाहे शिक्षक और अतिथियों की नियुक्ति हो या न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों की विभाग हमेशा अधिकारियों के मनमाने रवैए की वजह से विवादों से घिरा रहा है। ताजा मामला विदिशा जिले में समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन) से जुड़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी की निगरानी में संचालित समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीते दिनों सहायक परियोजना समन्वयक यानी एपीसी (असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर) के पद का प्रभार सौंपा गया है। इस पद पर नवम्बर 2024 को डीपीआई कमिश्नर और समग्र शिक्षा अभियान के संचालक की अनुशंसा के बिना ही गंज बासौदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक अनिल कुमार शर्मा को प्रभारी बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें... पंच-सरपंचों की जगह सिर्फ 3 जिलों में अपात्रों पर खर्च कर डाला पूरा बजट
जानकारी छिपाकर कराई अनुशंसा
सहायक शिक्षक को एपीसी बनाने की कार्रवाई के दौरान योग्यता संबंधी विभागीय निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। जबकि नियमानुसान इस पद के लिए वरिष्ठ व्याख्याता अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक की योग्यता जरूरी है। इसके लिए जिले से स्कूल शिक्षा मंत्री कार्यालय को जो फाइल भेजी गई थी उसमें सहायक शिक्षक के मूल पद और योग्यता संबंधी जानकारी को छिपाया गया। एपीसी पद के लिए विभाग की निर्देशिका भी संलग्न नहीं की गई। अधिकारियों ने मंत्री कार्यालय को भ्रमित कर प्रभार सौंपने की अनुशंसा करा ली।
यह भी पढ़ें... NTA Exam : इंदौर में एनटीए की परीक्षा 4 मई से, 51 केंद्रों पर 27 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
प्रभार मिलते ही अफसरों पर दबाव
सहायक परियोजना समन्वयक की सीट पर बैठते ही एलडीटी अनिल कुमार शर्मा के तेवर बदल गए हैं। शर्मा अपने से वरिष्ठ शिक्षकों के अलावा अभियान और दूसरी इकाइयों में कार्यरत अफसरों को आदेशित कर रहे हैं। अधिकार क्षेत्र के बाहर उनके द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप से जिले में कई व्याख्यता और उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रताड़ित हैं। इस वजह से विभागीय कामकाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकों में एपीसी की मनमानी को लेकर नाराजगी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें... गुटखा खाने से परेशान प्राचार्य का अनशन, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
मंत्री और पीएस तक पहुंची शिकायत
इसकी शिकायत विभागीय मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से की है। वहीं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण आयुक्त, समग्र शिक्षा अभियान संचालनालय के अपर संचालक को भी अफसरों की मनमानी के संबंध में पत्र लिखा गया है। एक्टविस्ट प्रदीप कुमार का कहना है कि विभाग में अधिकारी नियम विरुद्ध उच्च और महत्वपूर्ण पदों का प्रभार सौंप रहे हैं। इसका सीधा असर समग्र शिक्षा अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें... गुजरात-राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं बढ़ा रहीं एमपी का पारा, जानें मौसम का हाल