सड़क ठेकेदार का कारनामा: कर डाली करोड़ों की अवैध खुदाई,वसूली सिर्फ 15 लाख की !

मध्य प्रदेश में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है। प्रशासनिक अमले व ठेकेदारों की मिलीभगत से इसे अब सड़क निर्माण में भी अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही मामला उज्जैन में सामने आया।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
GHV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल। 
मुरम खनिज के अवैध उत्खनन के गंभीर मामलों में घिरी निर्माण कंपनी जीएचवी इंडिया प्रा.लि.पर लगभग 165 करोड़ रुपए के जुर्माने के प्रकरण दर्ज हैं। लेकिन कंपनी की ओर से अब तक महज 15.71 लाख की राशि ही जमा कराई गई है। जो कि कुल राशि का एक प्रतिशत से भी कम है।

यह ​जानकारी मंगलवार को राज्य विधानसभा में ​एक लिखित सवाल के जवाब में स्वयं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी। उज्जैन के ही विधायक सतीश मालवीय के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन-गरोठ हाईवे निर्माण कर रही जीएचवी कंपनी के खिलाफ अवैध तरीके से मुरम उत्खनन के पांच अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पांचों ही प्रकरणों में ठेकेदार कंपनी पर करीब 165 करोड़ रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।  

यह भी पढ़ें...  मप्र: सदन में डिप्टी सीएम देवड़ा ने कबूला- खरगोन में अफसरों, ठेकेदारों की मिलीभगत से शराब महंगी

77,000 घनमीटर से ज़्यादा अवैध खुदाई

 डॉ यादव ने बताया कि महिदपुर तहसील के ग्राम डॉगला में भूमि सर्वे क्रमांक 79 और 306 पर मुरम खनिज के 5 लाख घनमीटर से अधिक के अवैध उत्खनन के दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें क्रमशः 12.82 करोड़ और 64.85 करोड़ रुपए के जुर्माने की अनुशंसा की गई है। दोनों मामले अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रचलन में हैं।

यह भी पढ़ें...  पंचायतों में फर्जीवाड़ा: कागजों पर निर्माण दिखा हड़पे लाखों रुपए, सरपंच पत्नी ने पति को दिया जमीन का पट्टा

तीन और मामले उज्जैन-गरोठ हाईवे परियोजना में

जीएचवी इंडिया ने उज्जैन गरोठ हाईवे निर्माण के दौरान बिना अनुमति के तीन अन्य स्थानों पर भी शासन की अनुमति बिना अवैध तरीके से मुरम का उत्खनन किया। इनमें ढाबलागौरी तालाब क्षेत्र से 1584 घनमीटर मुरम के उत्खनन पर 23.77 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह,जिले के ग्राम ब्यावरा में 1048 घनमीटर मुरम उत्खनन पर 15.71 लाख रुपए व  ग्राम भूतिया में 3180घनमीटर  उत्खनन पर 47लाख 68हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया। 

यह भी पढ़ें... Govt Land Scam In MP | सरकारी अफसरों और पंचायतों का खेल, 500 एकड़ सरकारी जमीन की बंदरबांट

अब तक सिर्फ 15 लाख की वसूली

सीएम डॉ यादव ने  कहा कि आरोपी कंपनी की ओर से 15 लाख 71हजार 820रुपए की जुर्माना राशि गत जनवरी में चालान के माध्यम से जमा की गई। शेष प्रकरण अपर कलेक्टर  न्यायालय में प्रचलन में हैं। 

यह भी पढ़ें... केरवा डैम की जमीन पर अवैध डंपिंग का खुलासा, NGT सख्त– दोषियों से होगी वसूली ,कार्रवाई

हाईवे से जुड़े 90 गांव,जीएचवी ने किया लेट

बता दें कि उज्जैन से गरोठ फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह हाईवे 90 गांवों से होकर गुजरा है। जिसमें उज्जैन,घटिया और महिदपुर के गांव शामिल हैं। इस हाईवे के बनने से उज्जैन से गरोठ तक का सफर 1 से 1.5 घंटे में पूरा हो सकेगा। 

हाईवे का निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था। इस परियोजना का ठेका तीन कंपनियों-जीएचवी, रवि इंफ्रा और एमकेसी इंफ्रा को दिया गया था। तीनों कंपनियों को जुलाई 2024 तक काम पूरा करना था,लेकिन जीएचवी की ओर से विलंब किए जाने के कारण इसे पूरा करने की अवधि करीब आठ महीने और बढ़ाई गई।  

शासन विधायक अवैध खुदाई