धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में किया पहला हनुमान चालीसा हवन, ऑनलाइन जुड़े डे़ढ़ लाख भक्त

बागेश्वर धाम में पहला हनुमान चालीसा हवन श्रद्धा और उत्साह से संपन्न हुआ। अगले हवन का आयोजन कर्ज मुक्ति के लिए 4 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस हवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश और सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
bageshwar dham

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा हवन का पहली बारआयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। इस हवन का मुख्य उद्देश्य नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था। कुल डेढ़ लाख भक्तों ने इस दिव्य अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

हवन का आयोजन बागेश्ववर धाम के महाराज  धीरेंद्र शास्त्री ने किया। इन्होंने भक्तों को हवन विधियों से अवगत कराया। आगे पांच हवन होंगे, जिनमें से अगला हवन 4 जनवरी 2026 को कर्ज मुक्ति के लिए आयोजित किया जाएगा।

हनुमान चालीसा हवन की विशेषता

बागेश्वर धाम में आयोजित हनुमान चालीसा हवन का उद्देश्य सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था। यह हवन नकारात्मकता को हटाकर वातावरण में शुद्धता और दिव्यता लाने के लिए किया गया। हवन में आहुति देने का प्रक्रिया पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। भक्तों ने एकजुट होकर इस अनुष्ठान को सफल बनाने में भाग लिया।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें..

MP GOVERNMENT

ये खबर भी पढें...

नाम नहीं जुड़वाओगे तो राशन-पानी बंद...SIR पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बयान ने मचाया बवाल

भक्त ऑनलाइन हुए शामिल

हनुमान चालीसा हवन में देश-विदेश से करीब 1,32,000 भक्तों ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। धाम के टीन शेड में 20,000 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह हवन विधिपूर्वक और पारंपरिक वैदिक विधियों के अनुसार संपन्न हुआ। बागेश्वर महाराज ने इस हवन में शामिल सभी भक्तों को विस्तार से पूजा विधियां समझाईं।

ये खबर भी पढें...

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है एमपी का ये कपल, ऐसे परवान चढ़ा ऋषभ-सोनाली का 11 साल का प्यार

पांच हवन की होगी श्रृंखला

बागेश्वर महाराज ने घोषणा की कि भविष्य में पांच हवन आयोजित किए जाएंगे। ये हवन भक्तों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से होंगे। पहले हवन के बाद, 4 जनवरी 2026 को कर्ज मुक्ति के लिए दूसरा हवन होगा। इसके लिए भक्तों से आटे के दीपक और नमक के तीन टुकड़े साथ लाने को कहा गया है।

ये खबर भी पढें...

4 दिन में इंडिगो की 1200+ फ्लाइट रद्द, डीजीसीए ने वापस लिया वीकली रेस्ट नियम

कर्ज मुक्ति हवन- 4 जनवरी 2026

कर्ज मुक्ति के हवन में भक्तों को विशेष रूप से दीपक और नमक के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया। महाराज जी ने भक्तों को यह सलाह दी कि हवन में चढ़ाई जाने वाली दक्षिणा का दान किसी मंदिर या गरीब कन्या की शादी में किया जाए।

ये खबर भी पढें...

भोपाल-इंदौर आईटी पार्क की 13.57 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण, जहां बनना था कॉल सेंटर, मिला नर्सिंग कॉलेज

धन-सुरक्षा के उपाय

हनुमान चालीसा हवन के दौरान प्रयुक्त सुपारी और नारियल को घर की तिजोरी में रखने से धन-सुरक्षा में वृद्धि होती है। महाराज जी ने बताया कि यह हवन नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ सकारात्मक वातावरण भी बनाएगा।

अंतिम हवन और संन्यासी बाबा का प्रसाद

बागेश्वर धाम में पांच हवनों की श्रृंखला पूरी होने पर अंतिम हवन के अवसर पर श्रद्धालुओं को संन्यासी बाबा का प्रसाद दिया जाएगा। यह प्रसाद सभी भक्तों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक अमूल्य उपहार होगा।

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्ववर धाम ऑनलाइन हनुमान चालीसा हवन बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा हवन
Advertisment