सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है एमपी का ये कपल, ऐसे परवान चढ़ा ऋषभ-सोनाली का 11 साल का प्यार

आजकल भले ही बहुत लोग रंगभेद करते हों, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी के रंग से नहीं, बल्कि दिल से प्यार करते हैं। ऐसे ही एक कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
madhya-pradesh-viral-couple-rishabh-rajput-shonali-chouksey-wedding
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ये बात बिलकुल सच है कि प्यार का कोई रंग या रूप नहीं होता। प्यार तो बस प्यार होता है, चाहे पार्टनर काला हो या गोरा। याद रखिए, गोरी राधा ने भी तो काले कृष्ण से प्यार किया था!

फिर आज के जमाने में लोग रंगभेद क्यों करते हैं? भूल जाते हैं कि बाहरी सुंदरता से कहीं ज्यादा मायने उसकी शख्सियत, बात करने का तरीका और उसका व्यवहार रखते हैं।

आज भले ही बहुत लोग रंगभेद करते हों, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रंग नहीं, दिल से प्यार करते हैं। ऐसा ही एक कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपने एमपी का ही है ये कपल

ये कपल मध्य प्रदेश का है। इस कपल का नाम है ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे। इन दोनों ने 11 साल के लंबे रिश्ते के बाद आखिरकार शादी की। लेकिन जैसे ही शादी की फोटो वायरल हुई, तो कई लोगों ने ऋषभ के डार्क स्किन को लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो सोनाली की पसंद पर ही सवाल उठाए और कहा, "शायद उसने पैसे या स्टेटस के लिए शादी की होगी।"

इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने तो यह तक मान लिया कि ऋषभ सरकारी नौकरी करते हैं, इसलिए यह रिश्ता बना। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस रिश्ते को समझदारी भरा भी बताया और तारीफ की। वहीं, लगातार ट्रोल होने के बाद दूल्हे ने सामने आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सरकारी शिक्षक अभिमन्यु सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, तीन घरों से करोड़ों की संपत्ति

ऋषभ की बहन ने वायरल कपल की शादी की वीडियो शेयर की है.... देखें

रंग से क्या फर्क पड़ता है, प्यार दिल से होता है

 ट्रोलर्स को जवाब देते हुए दूल्हे ऋषभ ने जो कहा, वो सुनने लायक था। उन्होंने कहा कि रंग से क्या फर्क पड़ता है, प्यार दिल से होता है। ये जवाब सुनकर ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई। तो अब इस कपल ने साबित कर दिया कि प्यार का कोई रंग नहीं होता, बस दिल से सच्चा होना चाहिए!

उन्होंने कहा कि लोगों की नकारात्मक सोच उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं आपको एक शब्द के बारे में बताना चाहता हूं, जो है 'मैनिफेस्टेशन'। इसका मतलब होता है, किसी चीज को दिल से चाहना।

ऋषभ आगे कहते हैं कि 2014 में मैंने पहली बार इस पल को अपने लिए मैनिफेस्ट किया था। ये छोटी-सी 30 सेकेंड की वीडियो मेरी पूरी जिंदगी का एहसास लेकर आई है। मैं नर्वस नहीं था, बस वो सारी भावनाएं अंदर जमा थीं, जिनके साथ मैं 11 साल से जी रहा था, हां, पूरे 11 साल।

ऋषभ ने यह साफ किया कि ये 11 साल सिर्फ उनके रिश्ते की यादें नहीं, बल्कि उनके सपने, उम्मीदें और संघर्ष भी थे।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश। इंदौर रियल एस्टेट गिरा, कॉलोनी विकास आवेदन एक तिहाई हुए, रजिस्ट्री आय टारगेट से पीछे

सरकारी नौकरी के सवाल से उठा पर्दा

दूल्हे ऋषभ ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे माफ करें, लेकिन मैं कोई सरकारी नौकरी नहीं करता। मैं अपने परिवार के बिजनेस में काम करता हूं और उन्हें एक अच्छी जिंदगी देना चाहता हूं।

आज मेरी इनकम ठीक है, लेकिन उसने मुझसे तब प्यार किया था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था। कॉलेज के दिनों से ही वह मेरे साथ थी, मेरे हर अच्छे-बुरे वक्त में वह मेरे साथ रही। इसलिए लोगों की राय का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।

ये खबर भी पढ़िए...Viral News: WIFE का फुल फॉर्म बताकर विवादों में आए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, इस बयान से मच गया बवाल...

पूरी जिंदगी मुझे रंगभेद का सामना करना पड़ा

ऋषभ आगे लिखते हैं कि मैं जानता हूं कि मेरा रंग सांवला है और पूरी जिंदगी मुझे रंगभेद का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक बात कहना चाहता हूं, मेरे परिवार के बारे में गलत बातें मत करो। तुम्हारी नजर में मैं शायद सिर्फ एक साधारण सांवला आदमी हूं, लेकिन अपनी पत्नी की नजर में मैं सबसे अच्छा पति बनने की पूरी कोशिश करता हूं, और यही मेरे लिए सबसे जरूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...प्रिसिंपल ने बच्चों से लगवाए अल्लाह हू अकबर के नारे, सरकारी स्कूल में जमकर मचा बवाल

MP News मध्यप्रदेश Viral News ऋषभ राजपूत सोनाली चौकसे
Advertisment