संजय गुप्ता, INDORE. होली ( Holi ) के त्योहार को देखते हुए बजंरग दल ने अपने स्तर पर आयोजकों को गाइडलाइन जारी कर दी है ( Bajrang Dal guidelines ) । साथ ही असामाजिक तत्वों को भी खुले शब्दों में चेतावनी दे दी है कि किसी भी तरह के अश्लीलता वाले आयोजन नहीं करें।
ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh: कांग्रेस ने बस्तर से विधायक कवासी लखमा को दिया टिकट
इवेंट के नाम पर नहीं परोसे शराब
बजरंग दल संयोजक प्रवीण दरेकर व प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि होली त्योहार हिंदुओं का त्यौहार है, जिस पर आजकल देखा गया है कि कहीं दूसरे धर्म के लोग इसे इवेंट का नाम देकर होटल,पार्क व गार्डन पर खुले तौर पर शराब व अन्य तरह के नशे युवक युवतियों को परोसे जाते हैं। इसकी बजरंग दल घोर निंदा करता है।
ये खबर भी पढ़िए...होली पर चंद्रग्रहण : क्या त्योहार पर रहेगी सूतक की छाया, कैसे मनाएंगे होली
गैर हिंदू धर्म के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए
चेतावनी में यह भी कह गया है कि इवेंट में नाबालिग युवक-युवतियां नहीं होना चाहिए और ना ही गैर हिंदू धर्म के लोगों को प्रवेश दिया जाए। यदि ऐसा कोई कुछ पाया जाता है तो वह हिंदू धर्म का अपमान माना जाएगा और इसके लिए बजरंग दल धर्म और समाज की रक्षा के लिए मैदान में खड़ा है।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस की चौथी लिस्ट में दिग्विजय सिंह भी, 5 सीटों पर विधायक उतारे, जानें अब कौन किसके सामने
बजरंग दल ने पुलिस कमिश्नर से यह रखी मांग
- जहां कहीं भी इवेंट हो रहे हो वहां की निगरानी पूरी तरीके से कैमरे से हो
- इवेंट में प्रवेश करने वालों के आधार कार्ड चेक किए जाएं
- इवेंट में रजिस्टर मेंटेन किया जाए
- शहर में निकलने वाली गैर आयोजन में नशेड़ियों का प्रवेश निषेध किया जाए क्योंकि पूर्व में भी बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में नशेड़ी अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा चुका है।