/sootr/media/media_files/2025/10/15/thane-me-chori-55-lakh-gayab-2025-10-15-08-05-29.jpg)
बालाघाट कोतवाली थाने में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। थाने से 55 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए के गहने गायब हो गए। यह राशि और गहने पुलिस के मालखाने में रखे गए थे। इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब फरियादी अपने पैसे लेने थाने पहुंचे।
मालखाने का इंचार्ज जुए में हारा सरकारी पैसा
पुलिस की जांच में पता चला कि मालखाने का इंचार्ज प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे ने ये सब किया है। उसे जुए का शौक था और वह सरकारी पैसे को जुए में हार गया था। वह पिछले दो साल से मालखाने का इंचार्ज था। बता दें कि मालखाने कई मामलों में जब्त की गई राशि और गहने रखे जाते थे।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस: बालाघाट कलेक्टर का इनोवेशन, गूगल अर्थ की मदद से बता रहे कब्जे का सत्यापन
बालाघाट पुलिस थाने में चोरी की खपर पर एक नजर...
|
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश ने फीका कर दिया सैकड़ों परिवारों का त्योहार
पैसे मांगने पर की सुसाइड की कोशिश
जानकारी के अनुसार, जब एक महिला फरियादी ने अपने पैसे लेने के लिए टीआई से संपर्क किया, तो उसने राजीव से रुपए लाने को कहा। राजीव मालखाने से पैसे लाने गया और गेट अंदर से बंद कर लिया। उसने पंखे से लटकने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।
मालखाना इंचार्ज पर FIR दर्ज
बालाघाट आईजी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में बालाघाट पुलिस ने मालखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। जांच के दौरान, पुलिस ने पंद्रे से 40 लाख रुपए बरामद किए। उससे पूछताछ के बाद राजवंश ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मारा गया था। वहां से करीब 140 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए। इस पूरे मामले की अब जांच महिला सेल की डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर को सौंपी गई है।
ये खबर भी पढ़िए...बालाघाट न्यूज: सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में डाली 337 करोड़ रुपए की बोनस राशि
पहले से कर रहा था सरकारी पैसे का इस्तेमाल
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि राजीव पंद्रे ने पहले भी मालखाने की राशि का इस्तेमाल किया था। वहीं, मामले को लेकर एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई विजय राजपूत ने अपनी चुप्पी साध रखी है।