बालाघाट में सड़क पर प्रेमी ने युवती का गला रेतकर हत्या की, वीडियो बनाते रहे लोग

बालाघाट के आमगांव में युवक ने गर्लफ्रेंड की सड़क पर सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया, लेकिन कोई बचाने आगे नहीं आया। घटना के बाद परिजन धरने पर बैठे, आरोपी हिरासत में है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
balaghat-road-murder-boyfriend-slits-girlfriend-throat-video-viral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Balaghat. बालाघाट जिले के आमगांव में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई। भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका ऋतु भंडारकर (23) का गला चाकू से रेत दिया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो उसी समय मौजूद लोगों ने बना लिया।

मौके पर किसी ने नहीं की मदद

जब युवक ने वारदात की, उस वक्त आम लोग सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। एक महिला ने टोका भी, लेकिन युवक रुका नहीं। ऋतु तड़पती रही, कोई मदद को आगे नहीं आया।

ये खबर भी पढ़िए...बालाघाट में नक्सल मोर्चे पर सफलता: 22 वर्षीय महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

आरोपी का दावा: धोखा दिया, इसलिए मारा

पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा- लड़की पांच साल से साथ थी, अब धोखा दे रही थी। अपने दोस्तों से मुझे मरवाने की साजिश थी। गुस्से में आकर हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...बालाघाट न्यूज: बाघ की मौत के मामले में बालाघाट डीएफओ पर चार्जशीट, गुपचुप जलाया था मादा बाघ का शव

5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला...

  1. बालाघाट के आमगांव में एक युवक ने प्रेमिका की सड़क पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

  2. घटना के वक्त आसपास के लोग वीडियो बनाते रहे, किसी ने युवती को नहीं बचाया।

  3. आरोपी ने कहा- पांच साल से साथ थी, पर धोखा देने पर गुस्से में हत्या की।

  4. परिजन और ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठे, एक करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग।

  5. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, छानबीन जारी; मृतक का नाम ऋतु भंडारकर है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस में बालाघाट कलेक्टर का इनोवेशन, गूगल अर्थ की मदद से बता रहे कब्जे का सत्यापन

परिजनों का गुस्सा, धरना और मांगें

घटना के बाद परिजन और गांव के लोग गुस्से में थाने के सामने जुट गए थे। परिजनों ने एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपी को फांसी और उसका घर तोड़ने की मांग की। पुलिस हालात नियंत्रित करने में लगी है।

पुलिस जांच में जुटी, चौकसी बढ़ी

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ जारी है। आरोपी और पीड़िता के बीते संबंधों की भी जांच होगी। युवती का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस अफसरों ने भरोसा दिलाया- दोषी को सख्त सजा होगी।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के कवर्धा में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी, बालाघाट से बिलासपुर जा रहे 3 महिला टीचर्स समेत 5 की मौत

वीडियो वायरल होने पर बहस

घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। समाज में बहस है कि लोग मदद की जगह वीडियो बनाने में क्यों व्यस्त रहे। यह सवाल भी उठ रहा है कि संवेदनहीनता कितनी बढ़ गई है।

यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भीड़ की मानसिकता का भी आईना है। जरूरत है कि लोग मुश्किल में सामने आएं, बजाय वीडियो शेयर करने के।

पुलिस अधिकारी ने बताया- मामले की जांच जारी है। आरोपी का इतिहास खंगाला जाएगा। परिजनों को मदद उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।

मध्यप्रदेश MP News बालाघाट न्यूज
Advertisment