/sootr/media/media_files/2025/11/12/balaghat-road-murder-boyfriend-slits-girlfriend-throat-video-viral-2025-11-12-11-06-46.jpg)
Balaghat. बालाघाट जिले के आमगांव में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई। भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका ऋतु भंडारकर (23) का गला चाकू से रेत दिया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो उसी समय मौजूद लोगों ने बना लिया।
मौके पर किसी ने नहीं की मदद
जब युवक ने वारदात की, उस वक्त आम लोग सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। एक महिला ने टोका भी, लेकिन युवक रुका नहीं। ऋतु तड़पती रही, कोई मदद को आगे नहीं आया।
ये खबर भी पढ़िए...बालाघाट में नक्सल मोर्चे पर सफलता: 22 वर्षीय महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
आरोपी का दावा: धोखा दिया, इसलिए मारा
पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा- लड़की पांच साल से साथ थी, अब धोखा दे रही थी। अपने दोस्तों से मुझे मरवाने की साजिश थी। गुस्से में आकर हत्या कर दी।
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला...
|
परिजनों का गुस्सा, धरना और मांगें
घटना के बाद परिजन और गांव के लोग गुस्से में थाने के सामने जुट गए थे। परिजनों ने एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपी को फांसी और उसका घर तोड़ने की मांग की। पुलिस हालात नियंत्रित करने में लगी है।
पुलिस जांच में जुटी, चौकसी बढ़ी
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ जारी है। आरोपी और पीड़िता के बीते संबंधों की भी जांच होगी। युवती का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस अफसरों ने भरोसा दिलाया- दोषी को सख्त सजा होगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के कवर्धा में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी, बालाघाट से बिलासपुर जा रहे 3 महिला टीचर्स समेत 5 की मौत
वीडियो वायरल होने पर बहस
घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। समाज में बहस है कि लोग मदद की जगह वीडियो बनाने में क्यों व्यस्त रहे। यह सवाल भी उठ रहा है कि संवेदनहीनता कितनी बढ़ गई है।
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भीड़ की मानसिकता का भी आईना है। जरूरत है कि लोग मुश्किल में सामने आएं, बजाय वीडियो शेयर करने के।
पुलिस अधिकारी ने बताया- मामले की जांच जारी है। आरोपी का इतिहास खंगाला जाएगा। परिजनों को मदद उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us