बाप विधायक कमलेश्वर डोडियार को एक करोड़ मांगने के केस में मिली जमानत

मध्य प्रदेश के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को मेंडिकल स्टोर्स संचालक से एक करोड़ मांगने के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है। एमपी- एमएलए कोर्ट ने जमानत देने के साथ कुछ शर्ते भी लगाई हैं।

Advertisment
author-image
BP shrivastava
New Update
thesootr

भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. सैलाना के भारतीय आदिवासी पार्टी ( बाप ) के विधायक कमलेश्वर डोडियार को मेडिकल स्टोर्स संचालक से एक करोड़ मांगने के मामले में दर्ज एफआईआर पर अग्रिम जमानत मिल गई है। गुरुवार को यह जमानत एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट से शर्तों के साथ मंजूर हुई है। इसमें कहा कि वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे, पुलिस जांच में सहयोग करेंगे, देश छोड़कर नहीं जाएंगे। डोडियार ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में तर्क रखा कि यह राजनीतिक द्वेष से किया गया केस है, बदले की भावना से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने राजनीतिक आधार पर यह केस दर्ज किया है। 

ये खबर भी पढ़ें...आजीविका मिशन में नियुक्ति घोटाले को दबाए बैठे अफसर, कोर्ट ने EOW से तलब की स्टेटस रिपोर्ट

ये खबर भी पढ़ें...MP में जूनियर- सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा, हड़ताल वापस

यह है मामला

डोडियार पर आरोप है कि उन्होंने रतलाम के मेडिकल स्टोर्स संचालक तपन राय से एक करोड़ रुपए मांगे थे। इस पर रतलाम पुलिस ने उन पर 29 फरवरी को धारा 323, 294, 506, 327, 385 और 34 में केस दर्ज किया था। हालांकि, गिरफ्तारी नहीं की गई। एफआईआर में था कि 19 फरवरी को कमलेश डोडियार ने फोन कर उनसे रुपए की मांग की। धमकी दी कि अवैध स्टोर्स चल रहा है, जल्द आकर मिलें। वह शाम को रतलाम में विधायक से मिलने पहुंचे तो वहां कॉलर पकड़कर धमकी दी गई, गाली-गलौज की और मारा। इसके बाद फिर 23 फरवरी को स्टोर्स पर आए और एक करोड़ मांगे। 

ये खबर भी पढ़ें... मालवा-निमाड़ : पूर्व सीएम शिवराज की चली, लालवानी और फिरोजिया उनके टिकट, ठाकुर सबकी पसंद

डोडियार के अधिवक्ता ने यह रखे कोर्ट में तर्क

डोडियार के अधिवक्ता ने बताया कि इन धाराओं में से 327 को छोड़कर बाकी सभी जमानती हैं। वहीं इस केस में 327 नहीं बनती है। क्योंकि पुलिस को इनके द्वारा 24 फरवरी को दी गई शिकायत में कहीं भी मारपीट वाली और अन्य तथ्य है ही नहीं। यह 29 फरवरी को एफआईआर में आया। वहीं मारपीट 19 फरवरी की बताई जा रही है और मेडिकल दस दिन बाद 29 को हुआ। एक करोड़ मांगने के कोई सबूत नहीं है। केवल दुकान के बाहर उनके खड़े होने के वीडियो है, वहीं कोई ऑडियो भी नहीं है।

डोडियार को अग्रिम जमानत | kamleshwar dodiyar | anticipatory bail | Case against Kamleshwar Dodiyar | कमलेश्वर डोडियार पर केस 

डोडियार को अग्रिम जमानत anticipatory bail kamleshwar dodiyar कमलेश्वर डोडियार कमलेश्वर डोडियार पर केस Case against Kamleshwar Dodiyar