/sootr/media/media_files/2025/02/04/qX3qmIzOpEwweYhrNfj5.jpg)
मध्य प्रदेश के बड़वानी में युवक के अपहरण के मामले में पुलिस तत्काल एक्शन लिया और अपहरणकर्ताओं का 200 किमी तक पीछा कर और 6 घंटे में युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया। अपराधियों को पकड़ने में 5 थानों की पुलिस लगी थी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की मदद से किडनैपर्स को पकड़ा।
युवक का हुआ था अपहरण
दरअसल, निवाली थाना क्षेत्र में युवक दिलीप गुजरे का अपहरण कर लिया गया। युवक पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात लोग एक लाल रंग की कार में आए और युवक को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए। घटना सोमवार को शाम 6:30 बजे हुई।
ये खबर भी पढ़ें... 2 भाइयों ने चुराए पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन, व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा
किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस का एक्शन
पुलिस को जैसे ही युवक की किडनैपिंग की सूचना मिली तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया और किडनैपर्स का पता लगाने के लिए साइबर तकनीक और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। पुलिस ने किडनैपर्स को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद बड़वानी और महाराष्ट्र के पांच थानों की पुलिस ने मिलकर किडनैपर्स को पकड़ने के लिए 200 किलोमीटर तक पीछा किया। आखिरकार 6 घंटे तक भागने के बाद किडनैपर्स के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने महाराष्ट्र के रावेर से युवक दिलीप को सुरक्षित छुड़ा लिया।
ये खबर भी पढ़ें... वॉट्सऐप स्टेटस से चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
किडनैपर्स की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सुजित काले (32), अनिकेत काले (30), महेश मगर (32), और अविनाश नलवडे (31) के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें... भिक्षावृत्ति पर सख्ती: भोपाल में भीख देने और लेने वालों की खैर नहीं, होगी FIR
पीड़ित परिवार से मिले एसपी
पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़वानी एसपी जगदीश डाबर निवाली थाने पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की तत्परता और तकनीकी मदद से पुलिस मामला सुलझाया गया। साथ ही अपहृत युवक को सुरक्षित बचाया जा सका और अपराधियों को पकड़ा गया।
ये खबर भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर अवैध शराब सप्लाई का प्रचार, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल