/sootr/media/media_files/2025/02/07/fQOPq1lkforjFrxAdS9y.jpg)
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में चूहे मरीजों के बेड और खाने-पीने की चीजों के पास घूमते नजर आए। ये चूहे न सिर्फ दवाइयों और मेडिकल वेस्ट के डस्टबिन में जाते दिखे, बल्कि मरीजों के बेड तक पहुंचकर उनके सामान को भी संक्रमित कर रहे हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि कई बार ये चूहे मरीजों को काट भी लेते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मामला भिंड के जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड का बताया जा रहा है।
खबर यह भी- थाने में रखे सबूतों को खा गए चूहे, हाईकोर्ट ने लगाई MP पुलिस को फटकार
मशीनों को पहुंचा रहे नुकसान
एक अन्य वीडियो में चूहे आईसीयू में रखे मेडिकल उपकरणों (Medical devices) पर चढ़ते हुए देखे गए। वहीं, आईसीयू में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर और उनकी पाइपलाइन को अगर चूहे नुकसान पहुंचाते हैं, तो यह मरीजों के लिए घातक साबित हो सकता है। अस्पताल की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी गंदगी, दवाओं की कमी और मरीजों की अनदेखी को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ चुके हैं।
खबर यह भी- खबर काम की | चूहे कितने हो सकते हैं खतरनाक, इसे बिल्कुल न करें नजरअंदाज ?
रातभर सो नहीं पाते मरीज
आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजन बेहद परेशान हैं। भूरी बाई के पति हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं, वे बताती हैं कि चूहे कभी चादर में घुस जाते हैं तो कभी कपड़ों में। इस वजह से उनके पति रातभर सो नहीं पाते। वहीं, एक अन्य मरीज के अटेंडर का कहना है कि वे जो भी खाना या फल लेकर आते हैं, चूहे उसे कुतर देते हैं।
बढ़ा संक्रमण का खतरा
मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को ठीक होने से ज्यादा संक्रमण फैलने का डर है। कई बार इस समस्या की शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। वीडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया।
खबर यह भी- चूहे भी कमजोर, ये क्या हुआ छोड़ो ये ना सोचो, एयरपोर्ट मसले पर बीजेपी नाराज़ क्यों?
CMHO ने दिए पेस्ट कंट्रोल के निर्देश
मामले पर सीएमएचओ जेएस यादव ने कहा कि उन्हें चूहों की समस्या की जानकारी मिली है। उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर आरएन राजोरिया को पूरे अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि अस्पताल प्रशासन को अब तक इस बारे में कुछ क्यों नहीं पता चला। अगर कोई लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक