/sootr/media/media_files/2025/01/29/MOTNoHr3mXyEapbPA7i3.jpg)
BHOPAL. देश के नामी कोचिंग संस्थान फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। मंगलवार (28 जनवरी) को राजधानी भोपाल में प्रशासन ने एमपी नगर स्थित फिट्जी (FIITJEE) सेंटर को सील कर दिया। एसडीएम एलके खरे (एमपी नगर) और एसडीएम आदित्य जैन (बैरागढ़) प्रशासन की टीम के साथ एमपी नगर पहुंचे और कोचिंग सेंटर सील करने की कार्रवाई की। साथ ही कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में से एक टीम को दिल्ली भेजा गया, जबकि बाकी टीमें भोपाल में गोयल के संभावित ठिकानों पर छापे मार रही हैं।
डीके गोयल को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस FIITJEE के मालिक डीके गोयल के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और उनके ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। गोयल को गिरफ्तार करने के लिए तीन स्पेशल टीम बनाई गई हैं। सभी टीमें के डीके गोयल के संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है। कार्रवाई के लिए एक टीम को दिल्ली भेजा गया है। जल्द ही पुलिस डीके गोयल को गिरफ्तार करेगी।
JEE Main एग्जाम से पहले FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, टेंशन में छात्र
डीके गोयल समेत चार लोगों के खिलाफ FIR
बता दें कि FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल समेत चार लोगों के खिलाफ भोपाल के एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई 15 दिसंबर 2024 को हुई थी। यह मामला धोखाधड़ी और अन्य कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है, जो कोचिंग स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की शिकायतों पर आधारित है।
FIITJEE कोचिंग से फैकल्टी गायब, हंगामा करने मजबूर छात्र और पैरेंट्स
जानें पूरा मामला
FIITJEE के भोपाल कोचिंग सेंटर में 700 से ज्यादा स्टूडेंट्स कोचिंग कर रहे थे, और हर स्टूडेंट से कोचिंग फीस के तौर पर 2 से 6 लाख रुपए तक लिए जाते थे। अब कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने से हर पैरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। जो फीस के रुप में जमा किए गए थे। अनुमानित रूप से 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम फंसी हुई है। इसके अलावा, बच्चों के भविष्य को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
धोखाधड़ी में फंसी FIITJEE कोचिंग के फिर लगे विज्ञापन, अब 600 करोड़ की स्कॉलरशिप का वादा
नाराज पैरेंट्स ने किया था प्रदर्शन
इस धोखाधड़ी से नाराज पैरेंट्स ने कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया था। साथ ही पुलिस से कोचिंग के मालिक डीके गोयल की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कोचिंग सेंटर के बैंक अकाउंट्स को सीज किया जाए और बच्चों की फीस वापस की जाए। पैरेंट्स ने यह भी मांग की कि कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाई जाए। इधर, FIITJEE सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर कहा है कि उनके पास इस मामले में कोई भी अधिकार नहीं है और पैरेंट्स को अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगनी चाहिए। इससे पहले भी शनिवार को पैरेंट्स ने प्रदर्शन किया था।
FIITJEE कोचिंग संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों से धोखाधड़ी का आरोप