जनवरी 2025 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी बैंकों का समय एक जैसा हो जाएगा। बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को इसके निर्देश दिए हैं। यह फैसला एक माह पहले राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबी) की बैठक में लिया गया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों के लिए केवाईसी अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं को सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग केसों को समय पर निराकरण (Resolve) करने को कहा है।
ग्लैमर और सपनों के सहारे क्रिप्टो में इंवेस्ट के नाम पर झटके 500 करोड़
समान बैंक समय की जरूरत
हाल ही में स्टेट लेवल बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक में यह सुझाव दिया गया था कि सभी बैंकों का समय एक जैसा होना चाहिए। इस पर विचार करने के बाद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक ने एक पत्र जारी किया। जिसके बाद, इसे लेकर सभी पक्षों में सहमति बन गई है।
आरबीआई का बड़ा फैसला : 6.6 रहेगी GDP, ब्याज दरों में भी राहत नहीं
बैंक कर्मचारी संगठनों की सहमति
इस दौरान केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी, केके त्रिपाठी ने कहा था कि बैंकों का समय एक जैसा होना चाहिए, क्योंकि यह दोनों – ग्राहकों और बैंकों – के लिए फायदेमंद होगा। इसी तरह, यूनियन बैंक एलाइज एसोसिएशन के महासचिव, देवेन्द्र खरे ने भी इस विचार का समर्थन किया है। उनका कहना था कि पहले शहरी और ऑफिस स्थितियों के आधार पर बैंकों के समय अलग-अलग तय किए गए थे, जिससे ग्राहकों को असुविधा होती थी। अब, जब सभी बैंक टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं, तो समय में समानता लाना बहुत जरूरी है।
नहीं आया OTP, न ही मैसेज, ठगों ने ऐसे उड़ा दिए खाते से एक लाख रुपए
वर्तमान स्थिति क्या है
अभी बैंकों के खुलने का समय अलग-अलग शाखाओं में अलग-अलग है। कुछ शाखाएं 10 बजे खुलती हैं, कुछ 10:30 बजे और कुछ तो 11 बजे भी खुलती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कई शाखाओं में स्टाफ की कमी के कारण ग्राहकों को बहुत देर तक बैंक में रहना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। अब राजधानी में जनवरी से सभी बैंकों का समय एक जैसा हो जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक