स्टेट कैपिटल रीजन: वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लाने की तैयारी, मेट्रोपोलिटन सिटी में रायसेन, मंडीदीप और राजगढ़ भी होंगे शामिल

सीएम मोहन यादव ने भोपाल के विकास को लेकर बैठक की है। इस दौरान सीएम ने सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने के निर्देश दिए। साथ ही इस संबंध में अभियान चलाने को भी सीएम ने कहा...

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
किए जाएं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने सीएम आवास स्थित समत्व भवन में भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने Delhi NCR की तर्ज पर बन रहे भोपाल State Capital Region ( एससीआर - स्टेट कैपिटल रीजन ) में रायसेन और राजगढ़ को भी शामिल करने के संकेत दिए। आपको बता दें कि इस बैठक में सीएम से अलावा कई कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री के जरूरी दिशा-निर्देश

  • भोपाल शहर को झुग्गी मुक्त करने के लिए समाधान निकालने के हर संभव प्रयास किए जाएं। पहले भवन तैयार करने का कार्य हो फिर झुग्गियों को खाली कराया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस महती कार्य में जन-प्रतिनिधियों से भी समन्वय हो।
  • झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू किया जाए।
  • सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा किए जाएं, जो सड़कें अधूरी हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। सड़कों की निविदा प्रक्रिया होने के बाद अवॉर्ड समय पर पारित हों।
  • भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 वर्षों के प्लान को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किए जाएं।
  • भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए।
  • भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो।
  • भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें।
  • सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर किए जाएं।

ये भी पढ़ें...MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 46 हजार से ज्यादा नए पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

  • अमृत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्ययोजना के तहत पूरा करें।
    आदमपुर बायो-सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो। 
  • जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।
  • सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें। इस संबंध में अभियान चलाकर भोपाल को आदर्श बनायें। लोगों को प्रेरित किया जाएं, जिससे घरों की छतों पर सोलर पैनल अधिक संख्या में लग सकें।

ये भी पढ़ें...सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लव 27 को, बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति

  • मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरे किये जायें। वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार करें।
  • पुलिस विभाग की आवश्यकताओं के लिए समग्र प्लान बनायें। राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए।
  • हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी द्वारा भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जाए।
  • उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाए।

तीन रूट पर चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 

सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का प्लान भी तैयार करने को कहा है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के लिए भोपाल से 3 रूट स्वीकृत किए गए हैं। ये भोपाल से बैतूल वाया होशंगाबाद-इटारसी, भोपाल से सागर वाया बीना व भोपाल से शाजापुर वाया सीहोर हैं।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

स्टेट कैपिटल रीजन भोपाल विकास योजना bhopal news hindi हिंदी न्यूज एमपी के सीएम मोहन यादव Bhopal News मध्य प्रदेश CM मोहन यादव State Capital Region नेशनल हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज भोपाल विकास प्राधिकरण प्रोजेक्ट्स भोपाल मोहन यादव