नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित 4 जगह ईडी की रेड

मध्य प्रदेश में ईडी ने भोपाल और ग्वालियर में 4 जगहों पर छापेमारी की है। डॉ. श्याम अग्रवाल के घर और नवोदय अस्पताल की जांच की जा रही है, जहां निवेश और नकदी से जुड़े दस्तावेज मिलने की संभावना है।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Bhopal ED Raid Bhopal Navodaya Hospital Director Dr Shyam Agarwal

Bhopal ED Raid Bhopal Navodaya Hospital Director Dr Shyam Agarwal Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की है। राजधानी भोपाल स्थित नवोदय अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के आवास समेत 4 जगह कार्रवाई की गई। इसके अलावा मुरार कॉलोनी सहित ग्वालियर में भी 4 स्थानों पर छापेमारी की गई है।

4 जगहों में ईडी की रेड

राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी बी सेक्टर में डॉ. श्याम अग्रवाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी इंद्रपुरी स्थित नवोदय कैंसर अस्पताल और एमपी नगर स्थित एक अन्य अस्पताल की जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी को शक है कि उसे बड़ी मात्रा में निवेश से जुड़े कई दस्तावेज और नकदी मिल सकती है। यह अस्पताल सौरभ शर्मा के करीबी व्यक्ति का बताया जा रहा है। ईडी की टीम को कार्रवाई में अस्पाताल से कुछ नहीं मिला है। वहीं डॉ. श्याम अग्रवाल के घर से कैश मिलने की खबर आ रही है।

येे खबर भी पढ़ें...

जिस जगह मिला था सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना, वो जगह केके अरोरा की, ED घर पहुंची

हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति

ग्वालियर में भी पूछताछ

ग्वालियर की मुरार कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापेमारी की गई। पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। अरोरा का संबंध पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है। अरोरा के सभी ठिकानों पर सुबह करीब 5 बजे ईडी की टीम पहुंची। फिलहाल अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा विनय हसवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हसवानी के फार्म हाउस से 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से भरी कार बरामद हुई थी। वह पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया के दामाद हैं, जो पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामा हैं।

येे खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा कांड के बाद भी परिवहन में चेकिंग पॉइंट की ड्यूटी के लिए लगती है बोली

भ्रष्टाचार का पर्याय बनी BJP... सागर IT रेड पर बोले जीतू पटवारी

सौरभ पर चेक पोस्ट पर तैनाती में दलाली के आरोप

परिवहन विभाग (आरटीओ) में आरक्षक रहे सौरभ शर्मा और उसके करीबियों पर चेक पोस्ट पर पदस्थापना कराने के लिए दलाली का आरोप है। सौरभ ने महज 12 साल की नौकरी में प्रदेश में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सौरभ को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। नौकरी के कुछ साल में ही उसकी लाइफ स्टाइल बदल गई। परिवहन विभाग और अन्य जांच एजेंसियों को जब शिकायतें होने लगीं तो सौरभ ने वीआरएस लेने का फैसला कर लिया। इसके बाद उसने भोपाल के कई नामी बिल्डरों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में निवेश करना शुरू कर दिया। सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल ही रही थी कि इसी बीच 19 और 20 दिसंबर की रात आयकर की टीम ने मेंडोरी के जंगल में एक इनोवा कार से 54 किलो सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए।

Navodaya Hospital सौरभ शर्मा भोपाल न्यूज Bhopal News bhopal it raid मध्य प्रदेश Saurabh Sharma एमपी हिंदी न्यूज