/sootr/media/media_files/2025/01/22/eAwzv43IhdKDqrIcVhaK.jpg)
bhopal-fiitjee-coaching
भोपाल के प्रसिद्ध फिटजी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर ने दिसंबर के पहले सप्ताह में अचानक अपनी सेवाएं बंद कर दीं। लगभग 700 छात्रों का भविष्य अधर में है, और 12-15 करोड़ रुपए की फीस फंसी हुई है। पेरेंट्स ने इस मुद्दे पर कलेक्टर और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
JEE Main एग्जाम से पहले FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, टेंशन में छात्र
छात्रों और अभिभावकों की समस्या
पेरेंट्स के अनुसार, हर छात्र से 1.5 से 3 लाख रुपए फीस ली गई थी। इनमें से कई छात्रों ने 4 साल के सुप्रीम प्रोग्राम (Supreme Program) के लिए फीस जमा की थी। फिटजी ने न सिर्फ कक्षाएं बंद कर दीं, बल्कि फीस लौटाने से भी मना कर दिया। इस घटना से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है, और कई छात्र अवसाद (Depression) में चले गए हैं।
FIITJEE कोचिंग संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों से धोखाधड़ी का आरोप
फिटजी के सेंटर हेड का जवाब
भोपाल सेंटर के हेड ने एक पत्र जारी कर कहा कि फीस वापस करने का निर्णय उनके नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने पेरेंट्स को सलाह दी कि वे दिल्ली के मुख्यालय से संपर्क करें। यह उत्तर न केवल पेरेंट्स को निराश कर रहा है, बल्कि उनकी चिंताओं को और बढ़ा रहा है।
इंदौर में IIT JEE कोचिंग की मनमानी, फीस नहीं लौटाई, उपभोक्ता फोरम ने पकड़ा कोचिंग का झूठ, दिया आदेश
पुलिस और प्रशासन का रुख
अभिभावकों की शिकायत पर प्रशासन ने कोचिंग का गुमास्ता लाइसेंस (Gumastha License) रद्द कर दिया है। एमपी नगर थाना (MP Nagar Police Station) में इस मामले पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब तक 100 से अधिक अभिभावकों ने पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं।
इंदौर सेंटर की विफलता का असर
भोपाल सेंटर बंद होने से पहले, फिटजी का इंदौर सेंटर (Indore Center) भी बंद हो चुका था। इसके बावजूद, भोपाल में छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया गया कि यहां कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी।
शिक्षकों का इस्तीफा और वेतन विवाद
फिटजी के अधिकतर शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया। अभिभावकों को दिसंबर तक ऑनलाइन कक्षाओं का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह भी बंद कर दिया गया।
आर्थिक और कानूनी पहलू
फिटजी पर 42 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। यह मामला पेरेंट्स को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है। अभिभावक अब कंज्यूमर कोर्ट (Consumer Court) और क्रिमिनल कोर्ट (Criminal Court) में इंसाफ की मांग की तैयारी कर रहे हैं।