राजधानी भोपाल में नगर निगम के अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधों का फोन उठाते हैं। जिससे जनप्रतिनिधियों की नाराजगी बढ़ती जा रहा है। अब भोपाल में एक बस्ती में आग की घटना के बाद नगर निगम कमिश्नर की लापरवाही ने जनता और जनप्रतिनिधियों को नाराज कर दिया। छोला स्थित उड़िया बस्ती में लगी आग के बाद शिकायत को लेकर जब निगम कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया तो खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इस घटना में अगर बस्ती के लोग समय पर आग न बुझाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। मंत्री और सांसद दोनों ने अधिकारियों के रवैये पर सख्त नाराजगी जाहिर की।
निगम कमिश्नर की लापरवाही उजागर
दरअसल, भोपाल में सोमवार दोपहर वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती में एक मकान में आग लग गई थी, आग इतनी भयानक थी कि आसपास की झुग्गियां भी उसकी चपेट में आ सकती थीं। आग की लपटों को देखते हुए बस्ती के रहवासियों ने खुद ही आग बुझानी शुरू की और दो घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल भी दो घंटे देरी से पहुंची। आग लगने की खबर मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। मंत्री सारंग ने कॉल रिसीव नहीं करने को लेकर कमिश्नर को फटकार लगाई।
ये खबर भी पढ़ें...
मौलाना के बयान पर बवाल, मंत्री सारंग ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, कहा- डरें नहीं
मंत्री विश्वास सारंग ने लगाई फटकार
बस्ती में पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग को बताया गया कि बीजेपी पार्षद लकी राय और बस्ती के रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को तीन बार फोन किया था, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके अलावा, फायर स्टेशन को भी फोन किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बस्ती के लोगों ने ही आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसको लेकर मंत्री सारंग की नाराजगी जताई और उन्होंने मौके से ही निगम कमिश्नर को फोन किया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में 12 साल बाद 4531 पैक्स के चुनाव की घोषणा, चुने जाएंगे अध्यक्ष, जानें कब होगी वोटिंग
कैसे कमिश्नर हो... फोन नहीं उठाते हो?
मंत्री सारंग ने नाराजगी जताते हुए कहा, "आप नगर निगम कमिश्नर हो, पर आप फोन नहीं उठा रहे हो। मेरे फोन लगाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आई, लेकिन उसमें न तो हूटर था और न ही पानी। अगर बस्ती वाले खुद आग नहीं बुझाते तो कई जानें जा सकती थीं। यह मजाक हो गया।, क्या कमिश्नर हो भाई... लोग किससे बोले, बताओ?
सांसद आलोक शर्मा भी जता चुके हैं नाराजगी
मंत्री विश्वास सारंग से पहले सांसद आलोक शर्मा ने भी निगम कमिश्नर की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई थी। तीन दिन पहले सांसद शर्मा ने भी नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि वे फोन नहीं उठाते और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
लाड़ली बहना योजना में 'लाभ परित्याग' का विकल्प खतरे की घंटी, क्या बंद होनेवाली है स्कीम!
'दिशा' बैठक में सांसद शर्मा ने जताई नाराजगी
इससे पहले, शुक्रवार को भोपाल में एक बैठक के दौरान नगर निगम कमिश्नर के न आने पर सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कमिश्नर के नहीं आने को लेकर नाराज सांसद बैठक छोड़कर निकल गए थे। सांसद शर्मा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग ले रहे थे। इस बैठक में कमिश्नर ने न तो सांसद का फोन उठाया और न ही जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दिया था। सांसद शर्मा ने निगम अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए इसे जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया था।
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ भोपाल के उड़िया बस्ती में आग लगने की शिकायत को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया। मामले में बीजेपी पार्षद लकी राय और रहवासियों ने मंत्री सारंग से शिकायत की।
✅ खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बस्ती पहुंचकर निरीक्षण किया और लोगों से बात की, साथ ही निगम कमिश्नर को फोन पर फटकार लगाई।
✅ बस्ती के लोगों ने समय रहते आग बुझा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
✅ सांसद आलोक शर्मा और महापौर ने भी निगम अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई।
✅ निगम कमिश्नर ने पहले भी जनप्रतिनिधियों के फोन का जवाब नहीं दिया, जिससे गंभीर सवाल उठे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 7 महीने बाद इस रूट पर फिर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, मैहर के लिए मिलेगी ट्रेन
भोपाल न्यूज | Bhopal News | मध्य प्रदेश | भोपाल नगर निगम | बस्ती में आग लगी | भोपाल सांसद आलोक शर्मा