/sootr/media/media_files/2025/09/09/flight-festival-2025-09-09-16-31-28.jpg)
त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel Industry) में हलचल तेज हो जाती है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों की तैयारी शुरू हो चुकी है और विमानन कंपनियां पहले से ही फ्लाइट टिकट की कीमतें बढ़ा रही हैं। त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने टिकटों की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि की है।
भोपाल एयरपोर्ट से बढ़े टिकट के दाम
भोपाल (Bhopal) के राजा भोज एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए उड़ानों के किराए में पिछले कुछ दिनों में भारी वृद्धि देखी गई है।
उदाहरण के तौर पर, भोपाल से मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) के लिए फ्लाइट टिकट पर 20-25% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दिवाली के आसपास यात्रा करने के लिए पहले ही हजारों टिकट बुक हो चुके हैं, जिससे आने वाले दिनों में किराए और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी बढ़ी डिमांड
त्योहारों के दौरान न केवल घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) की भी डिमांड बढ़ी हुई है। खासतौर पर दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान लोग अपने घरों की ओर यात्रा करने के लिए एयरलाइंस द्वारा निर्धारित किराए की परवाह किए बिना टिकट बुक कर रहे हैं।
एयरलाइंस कंपनियां, जैसे एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo), उन रूट्स पर ज्यादा डिस्काउंट्स (Discounts) ऑफर करती हैं, जहां यात्री संख्या कम होती है, लेकिन त्योहारों के नजदीक आते ही इन रूट्स के टिकट की कीमतें बढ़ जाती हैं। ऐसे और दिल्ली एयरपोर्ट और मुंबई एयरपोर्ट से भोपाल आने में काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़िए...न त्योहार, न मौसम की मार फिर भी MP के इन स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी, वजह है खास
15 से 19 अक्टूबर के बीच हवाई किराए बढ़ोतरी
दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के सीजन में हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। 15 से 19 अक्टूबर के बीच हवाई किराए में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खासकर वापसी के किराए में, जो कई शहरों से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। विशेष रूप से मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से भोपाल आने के लिए हवाई किराए में आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
यह बढ़ोतरी फ्लेक्सी फेयर के नाम पर की जा रही है, और वर्तमान में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा इस पर कोई किराया नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण एयरलाइंस कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही हैं।
एविएशन विशेषज्ञ कैप्टन एस.आर. मीणा का कहना है कि सरकार जल्द ही किराए के मामले में डीजीसीए के माध्यम से गाइडलाइन जारी कर सकती है, जिससे कंपनियां उतना ही किराया बढ़ा सकेंगी, जितना गाइडलाइन में निर्धारित किया जाएगा।
ये भी पढ़िए...न त्योहार, न मौसम की मार फिर भी MP के इन स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी, वजह है खास
ये भी पढ़िए... डीपीआई ने बंद शिक्षण शुल्क का ब्यौरा न मिलने तक अटकाया वेतन, अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षक नहीं मना पाए त्यौहार
त्योहारों पर 222% तक की बढ़ोतरी
भोपाल से बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया जहां सामान्य दिनों में 7500 से 8800 रुपए था, वही दीपावली से पहले यह 14006 रुपए तक पहुंच गया है। वापसी का किराया भी बढ़कर 18525 रुपए तक जा रहा है, जो सामान्य से लगभग 135% ज्यादा है। इसी तरह मुंबई से भोपाल की फ्लाइट का किराया भी 14500 तक पहुंच गया है, जो पहले 4500 रुपए था, यानी 222% तक की बढ़ोतरी त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए की गई है।
फ्लाइट टिकट के वर्तमान और दिवाली के दौरान रेट्स
भोपाल से मुंबई
वर्तमान किराया: 3800 से 4200 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 5285 से 9744 रुपए
भोपाल से दिल्ली
वर्तमान किराया: 5100 से 6600 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 7700 से 8700 रुपए
भोपाल से हैदराबाद
वर्तमान किराया: 5200 से 5600 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 9977 से 12205 रुपए
मुंबई से भोपाल
वर्तमान किराया: 3500 से 4000 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 7700 से 14500 रुपए
दिल्ली से भोपाल
वर्तमान किराया: 4300 से 6500 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 6800 से 7061 रुपए
हैदराबाद से भोपाल
वर्तमान किराया: 5500 से 5850 रुपए
दीपावली के दौरान किराया: 9800 से 12389 रुपए
(नोट: यहां दी गई जानकारी विमानन कंपनियों की वेबसाइटों पर आधारित है और इन कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।)