/sootr/media/media_files/2025/09/09/patharbaz-koun-ganesh-visarjan-bhopal-2025-09-09-07-57-46.jpg)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने जुलूस पर पत्थर फेंके। जिससे इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिला। पूरा मामला सोमवार (8 सितंबर) रात करीब 9:15 बजे की है, जब गणेश विसर्जन जुलूस आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की ओर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है।
पत्थर फेंकने से जुलूस में शामिल कई प्रतिमाएं खंडित हो गईं। इसके बाद जुलूस में शामिल लोग घटनास्थल पर रुक गए और जमकर नारेबाजी की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां जाम लग गया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए और यातायात प्रभावित हो गया।
ये भी पढ़िए ... गणेश सवारी की झांकी पर पथराव, मुस्लिम समाज ने तहसील कार्यालय का किया घेराव
गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी
इस घटना से नाराज लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव किया और आरोपियों की तत्काल पहचान व गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद तीन संदेहियों को चिह्नित किया और एफआईआर दर्ज की। इसके बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन को खत्म किया। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए।
जुलूस पर पत्थरबाजी वाली खबर एक नजरभोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी: सोमवार रात करीब 9:15 बजे आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की ओर बढ़ते जुलूस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके। प्रतिमाएं खंडित, जाम लगा: पत्थर फेंकने से जुलूस में शामिल कई प्रतिमाएं टूट गईं, जिसके बाद नारेबाजी हुई और यातायात जाम हो गया। एफआईआर दर्ज, तीन संदिग्ध चिह्नित: पुलिस ने घटना के बाद एफआईआर दर्ज की और तीन संदिग्धों को चिह्नित किया, कार्रवाई की तैयारी। हिंदू संगठनों का आरोप: श्री हिंदू उत्सव समिति ने प्रशासन पर सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही का आरोप लगाया, कहा- "हमारी प्रतिमा की सुरक्षा क्यों नहीं की गई?" आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी: पुलिस ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। |
ये भी पढ़िए ... MP News: एमपी में अजीबोगरीब घटना, बीच सड़क पर कार में मजे से सो गया ड्राइवर, घंटे भर जाम रहा हाईवे, पुलिस बुलानी पड़ी
'जुलूस को सुरक्षा क्यों नहीं दी'
श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने प्रशासन पर सवाल उठाया। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- गणेश विसर्जन जुलूस को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? उनका कहना था कि शासन–प्रशासन को इस मामले में सख्ती से ध्यान देना चाहिए था, ताकि धार्मिक कार्यों के दौरान इस तरह की घटना न घटे। उनका कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई।
चंद्र शेखर तिवारी ने आगे कहा कि आरिफ नगर में गणेश विसर्जन में हमारी को प्रतिमा खंडित की गई। शासन–प्रशासन चेत ले, ध्यान रखे हमारे इस धर्म के खिलाफ कोई कार्य होगा तो पूरे भोपाल की जिम्मेदारी आपकी होगी।
ये भी पढ़िए ...एमपी में पैक्स कर्मचारी अब नहीं करेंगे काम, अनिश्चितकाल हड़ताल पर गए, सरकार से कर रहे ये मांग
आरोपी पर होगी कार्रवाई
एसीपी राकेश बघेल ने बताया कि निशातपुरा क्षेत्र से गुजर रही झांकी पर पथराव हुआ था और तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटना के बाद बार-बार यह एनाउंस की कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है। आरोपी को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़िए ... भोपाल न्यूज: बोगस बिलिंग से लेकर हवाला कनेक्शन तक... साइंस हाउस से जुड़े कई नेटवर्क का खुलासा
कौन थे आरोपी?
भोपाल पुलिस ने शुरू में तीन संदिग्धों को पहचानने का दावा किया। मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना ने हर किसी को हैरान किया है।
एमपी पुलिस