भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर आज भी महसूस किया जा रहा है। 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (Methyl Isocyanate) गैस लीक हुई, जिससे तत्काल 3,787 लोगों की मौत हुई और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। लेकिन अब नया दावा किया जा रहा है कि गैस कांड के बाद के पांच सालों में 18000 से ज्यादा लोग इसके कारण मौत का शिकार हुए थे।
भोपाल गैस त्रासदी के जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड का जहरीला 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर में जलेगा
फोरेंसिक विशेषज्ञ का दावा
गांधी मेडिकल कॉलेज के पूर्व फोरेंसिक प्रमुख डॉ. डीके सत्पथी ने दावा किया है कि गैस कांड के अगले पांच वर्षों में करीब 18,000 प्रभावितों की जान गई है। त्रासदी के पहले दिन उन्होंने 875 पोस्टमार्टम किए। उनका कहना है कि जो लोग बचे थे, वे लगातार बीमारियों से जूझते रहे।
संसद में गूंजा यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मुद्दा, सांसद आलोक शर्मा ने कही ये बड़ी बात
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं पर प्रभाव
डॉ. सत्पथी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के रक्त में पाए गए जहरीले तत्व 50% गर्भस्थ शिशुओं तक पहुंचे। इससे यह स्पष्ट है कि यूनियन कार्बाइड के दावों के विपरीत, गैस का असर अगली पीढ़ी तक रहा।
भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला
त्रासदी के जिम्मेदार
डॉ. सत्पथी ने कहा है कि केवल यूनियन कार्बाइड के संचालक एंडरसन को दोषी ठहराना पर्याप्त नहीं है। उन सरकारी अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है, जिन्होंने ऐसे खतरनाक उद्योग को आबादी वाले क्षेत्र में अनुमति दी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक