/sootr/media/media_files/2025/12/08/bhopal-gautam-adani-aman-singh-son-reception-vip-gathering-2025-12-08-13-44-12.jpg)
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
| |
भोपाल की रात, रिसेप्शन की रोशनी
भोपाल की झील किनारे ताज लेकफ्रंट होटल ( taj hotel bhopal) रविवार शाम एक खास रिसेप्शन की मेजबानी करता नजर आया।
रिटायर्ड IRS और छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के बेटे की शादी का रिसेप्शन यहीं रखा गया था। राजनीति और कॉरपोरेट जगत की मौजूदगी ने इस निजी समारोह को खबरों में बदल दिया।
/sootr/media/post_attachments/c9441538-190.png)
गौतम अडाणी के आने से बढ़ा रुतबा
रिसेप्शन की सबसे ज्यादा चर्चा उद्योगपति गौतम अडाणी की मौजूदगी को लेकर रही। अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी खास तौर पर भोपाल पहुंचे और सिंह के परिवार को शुभकामनाएं दीं। एयरपोर्ट और होटल से जुड़ी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहीं।
/sootr/media/post_attachments/e885ce7c-55d.png)
खबरें ये भी...
अडाणी कोल माइन सिंगरौली विवाद भी आएगा HC की राडार पर, हस्तक्षेप आवेदन हुआ लिस्ट
अडाणी को SEBI से क्लीनचिट: हिंडनबर्ग रिसर्च के सभी आरोपों को किया खारिज
राजनीति और सत्ता के बड़े चेहरे एक साथ
- इस रिसेप्शन में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी नजर आए।
- पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी परिवार को आशीर्वाद दिया।
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी ने कार्यक्रम का प्रोफाइल और ऊंचा कर दिया।
- एक ही फ्रेम में कई दलों और अलग-अलग राज्यों के नेता नजर आए।
- सांसद विवेक तन्खा, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और नेता राजीव शुक्ला भी रिसेप्शन में दिखे।
- इन नेताओं के साथ उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी की मौजूदगी ने समारोह को और खास बना दिया।
/sootr/media/post_attachments/8a02f743-d08.png)
सोशल मीडिया पर छाई मेहमानों की तस्वीरें
रात होते ही रिसेप्शन से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगीं। एक फोटो में भोपाल एयरपोर्ट पर गौतम अडाणी के पहुंचने की झलक दिखाई दी। दूसरी तस्वीर में विवेक तन्खा, राजीव प्रताप रूड़ी, राजीव शुक्ला और दिलीप सूर्यवंशी एक साथ बैठे दिखे।
/sootr/media/post_attachments/eaf62a86-11e.png)
/sootr/media/post_attachments/cb2f7396-81d.png)
इसी फोटो के बैकग्राउंड में रमन सिंह भी नजर आए। इन फोटो को देखते ही लोगों ने मेहमानों की लिस्ट पर तरह-तरह की चर्चा शुरू कर दी। कई यूजर ने इसे पॉलिटिकल नेटवर्किंग और पावर सर्कल की तस्वीरें करार दिया।
ये है- अमन सिंह और अडाणी ग्रुप का कनेक्शन
पूर्व आईआरएस अमन सिंह छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक एक प्रभावशाली अफसर माने जाते रहे हैं। करीब तीन साल पहले 2022 में उन्होंने अडाणी समूह के साथ नई पारी शुरू की थी। समूह में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां मिलीं और वे कोर टीम के सदस्य माने जाते हैं।
अडाणी ग्रुप से उनकी नजदीकी की वजह से इस रिसेप्शन में कॉरपोरेट उपस्थिति स्वाभाविक मानी गई। यही वजह रही कि गौतम अडाणी के शामिल होते ही कार्यक्रम पर सभी की नजरें टिक गईं। कई राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे रिश्तों से आगे बढ़कर मैसेज देने वाली मौजूदगी बताया।
खबरें ये भी...
सीएम के बेटे की शादी में पहुंचे बड़े-बड़े नेता, बाबा रामदेव ने की ये बड़ी घोषणा
सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी के कार्यक्रमों में जमकर झूमा परिवार देखें Viral Photos
क्यों खास है यह वीआईपी जमावड़ा
एक ही मंच पर मौजूदा मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और दिग्गज उद्योगपति का मिलना चर्चा का विषय बना। ऐसे कार्यक्रम रिश्तों को मजबूत करने और भविष्य की साझेदारियों को संकेत देने का मंच बन जाते हैं।
भोपाल जैसे राजनीतिक रूप से अहम शहर में इस तरह का जमावड़ा स्वाभाविक रूप से सुर्खियां बटोरता है। हालांकि रिसेप्शन निजी था, लेकिन गेस्ट लिस्ट ने इसे सार्वजनिक बहस का हिस्सा बना दिया। लोग इस मुलाकात को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की राजनीति के आइने से भी देखने लगे।
आम पाठक के लिए क्या सीख
ऐसे हाई प्रोफाइल कार्यक्रम केवल ग्लैमर नहीं दिखाते, बल्कि नेटवर्क की ताकत भी दिखाते हैं। अफसर से कॉरपोरेट तक की यात्रा करने वाले अमन सिंह का यह रिसेप्शन उसी सफर की झलक जैसा लगा।
लोगों ने देखा कि कैसे एक परिवारिक कार्यक्रम में सत्ता, उद्योग और कानून जगत के चेहरे एक साथ दिखे। यह तस्वीरें आने वाले समय की राजनीतिक और कॉरपोरेट समीकरणों पर चर्चा की वजह भी बन सकती हैं। फिलहाल तो यह शाम मेहमानों की मुस्कान, शुभकामनाओं और फोटो फ्रेम में कैद यादों के नाम रही।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us/sootr/media/post_attachments/842afa8d-d1b.png)

/sootr/media/post_attachments/73666652-b0f.png)