/sootr/media/media_files/2025/08/09/bhopal-druge-case-2025-08-09-14-06-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजधानी भोपाल में सामने आए हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली के 15 गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है। यह ड्रग तस्करी का नेटवर्क भोपाल में नशे के कारोबार में लगा हुआ था। यासीन अहमद के खास सहयोगी अंशुल सिंह उर्फ भूरी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, जिसने इस पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है।
ड्रग तस्करी नेटवर्क
यासीन अहमद का ड्रग तस्करी का नेटवर्क बहुत विशाल था। इस नेटवर्क में पब और क्लब्स से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जाता था। यासीन और उसके गुर्गे सोशल मीडिया के जरिए युवकों और युवतियों को ड्रग्स के कारोबार में शामिल करते थे।
अंशुल सिंह ने पुलिस को बताया कि ड्रग डीलिंग के लिए टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता था। इन प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल करके ग्राहक से संपर्क किया जाता और फिर माल की डिलीवरी भरोसेमंद ग्राहकों को ही दी जाती थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
ड्रग तस्कर यासीन मछली व परिवार के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, तोड़ा 50 करोड़ का अवैध निर्माण
पब और क्लब में ड्रग्स का कारोबार
पुलिस जांच में यह सामने आया कि यासीन के गुर्गे शहर के विभिन्न पब और क्लब्स में सक्रिय हैं। यहां पर वे उन लोगों को टारगेट करते हैं जो पहले से ही शराब या अन्य नशे के आदी हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गुर्गे इन लोगों से दोस्ती करके शुरुआत में उन्हें मुफ्त में ड्रग्स देते थे, जिससे उनकी लत लग जाती थी। बाद में, इनसे एक डोज की कीमत 7 से 10 हजार रुपए तक वसूली जाती थी।
विदेशी नागरिकों का मिला कनेक्शन
क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान यासीन और अंशुल के मोबाइल फोन से नाइजीरियाई नागरिकों के साथ चैट्स मिली है, जिनमें ड्रग डीलिंग के बारे में बात हो रही थी। इससे यह साबित हुआ कि यासीन का कनेक्शन विदेशी तस्करों से भी था। इसके अलावा, पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की पहचान कर ली है।
5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...यासीन अहमद और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी: भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में मास्टरमाइंड यासीन अहमद के 15 गुर्गों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पब और क्लब में ड्रग्स का कारोबार: यासीन का नेटवर्क पब और क्लब्स में सक्रिय था, जहां वह युवकों और युवतियों को नशे की लत लगाकर पैसे वसूलता था। सोशल मीडिया का इस्तेमाल: यासीन और उसके गुर्गे ड्रग्स के व्यापार के लिए टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते थे। विदेशी नागरिकों से ड्रग डील: यासीन के मोबाइल फोन में नाइजीरियाई नागरिकों से ड्रग डीलिंग के सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित हुआ कि विदेशी तस्करों के साथ भी उसका संपर्क था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस ने सनव्वर के भाई शाकिर उर्फ छोटू अंसारी को गिरफ्तार किया, जो फरारी में मदद कर रहा था। |
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में फर्जी ऋण पुस्तिका से आरोपियों को जमानत दिलाने का धंधा, क्राइम ब्रांच ने पकड़े 37 आरोपी
फरारी में मदद करने वाला भी गिरफ्तार
इस मामले में एक और आरोपी सनव्वर फरार था, जो ऐशबाग के सोनिया कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसके भाई शाकिर उर्फ छोटू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जो फरारी में उसकी मदद कर रहा था।
अब तक पुलिस की कार्रवाई
अब तक इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यासीन के गिरोह से जुड़े 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। राजस्थान से दिल्ली तक, यासीन को ड्रग्स सप्लाई करने वालों की तलाश जारी है।
यह है पूरा मामला
भोपाल पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से मछली परिवार के ड्रग्स रैकेट का भी पर्दाफाश किया था। यासीन अहमद और शाहवर अहमद शहर के क्लबों और पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनसे 15 ग्राम MD (मेथामफेटामिन) पाउडर भी जब्त किया था।
राजस्थान से लाते थे ड्रग, लड़कियों से करवाते थे डिलीवरी
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अंर्तराज्यीय ड्रग तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली और उसके चाचा शाहवर अहमद को पकड़ा। ये दोनों राजस्थान के रास्ते ड्रग राजधानी भोपाल में ड्रग लाते थे। ड्रग को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए वे लड़कियों का सहारा लेते थे। पहले लड़कियों को ड्रग की लत लगाई जाती थी। फिर, उनके आदी हो जाने पर, फ्री ड्रग की लालच में तस्करी करवाते थे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩