/sootr/media/media_files/2025/11/25/ias-officer-santosh-verma-controversial-statement-protest-2025-11-25-10-24-58.jpg)
आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का एक बयान अब पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का मुद्दा बन गया है। रविवार को अजाक्स संगठन के एक कार्यक्रम में वर्मा ने ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर जो बात कही, उससे ब्राह्मण समाज के लोग काफी नाराज हो गए हैं। इस बयान से न सिर्फ समाज में असंतोष पैदा हुआ, बल्कि अब वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
संतोष वर्मा का बयान क्या था?
अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान जब संतोष वर्मा को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। इसी दौरान संतोष वर्मा ने कहा कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।
आईएएस के बयान के खिलाफ होगा हल्ला-बोल
इस बयान के खिलाफ मंत्रालय में आज (25 नवंबर) एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आईएएस वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि उनका बयान आईएएस सेवा के नियमों का उल्लंघन है।
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, इंजीनियर सुधीर नायक ने कहा कि मंगलवार को यह प्रदर्शन उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के कार्यालय के सामने होगा और इसके बाद डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
खबरें ये भी...
मध्यप्रदेश में अजाक्स विवाद: दो-दो अध्यक्ष! कौन असली, कौन फर्जी?
अजाक्स प्रदेश अध्यक्ष का बयान ब्राह्मण समाज का कड़ा विरोध
ब्राह्मण समाज ने इस बयान को सीधे तौर पर भारतीय सेवा आचरण के खिलाफ बताते हुए विरोध व्यक्त किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी मजाक उड़ा रही है।
ब्राह्मण समाज की चेतावनी
ब्राह्मण समाज ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक वर्मा को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। समाज का मानना है कि यह बयान भारतीय सवर्ण समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला था
। वे सरकार से यह अपील कर रहे हैं कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि ऐसे अधिकारियों को सजा मिले जो समाज के बीच नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां करते हैं।
खबरें ये भी...
3.5 करोड़ से बना आलीशान अजाक्स भवन का लोकार्पण, 5,000 वर्गफीट में फैला, इन सुविधाओं से है लैस
Promotion In MP | सपाक्स और अजाक्स में छिड़ गई बड़ी बहस | कौन सही, कौन गलत ? The Sootr Live
19 साल बाद अजाक्स को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि मध्यप्रदेश अजाक्स ने 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में संगठन को 19 साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष) मिला है।
अब आईएएस (mp ias news) अधिकारी और कृषि विभाग के उपसचिव संतोष वर्मा ने अजाक्स की कमान संभाली है। संतोष वर्मा ने कहा कि अजाक्स प्रदेश की लगभग 3 करोड़ आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अजाक्स सरकार और समाज के पिछड़े तबकों के बीच एक सेतु का काम करता है।
कंसोटिया का लंबा कार्यकाल समाप्त
इससे पहले, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड आईएएस जेएन कंसोटिया थे। उनका कार्यकाल 19 साल तक चला।
अब उनका (अजाक्स पूर्व अध्यक्ष जेएन कंसोटिया) स्थान आईएएस संतोष वर्मा ने ले लिया है। कंसोटिया के नेतृत्व में अजाक्स ने कई अमह मुद्दों को उठाया। अब संतोष वर्मा नए अध्यक्ष बनकर संगठन के विकास की दिशा में नए कदम उठाएंगे।
/sootr/media/post_attachments/193ccb47-11d.webp)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us