भोपाल में ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की चोरी के मास्टरमाइंड ट्रेनी अग्निवीर जवान मोहित (Trainee Agniveer Jawan Mohit) ने भोपाल के बाद रीवा में एक बैंक में भी बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया था। इस प्लान में उसके सहयोगी अभय मिश्रा और जीजा आकाश राय के साथ मिलकर इस नई डकैती की योजना बनाई थी। भोपाल में 50 लाख की चोरी में सफलता मिलने के बाद उनकी हिम्मत काफी बढ़ गई थी।
जीजा पर कर्ज के चलते रची साजिश
पुलिस ने बताया कि मोहित ने लूट की साजिश रची थी क्योंकि उसके जीजा आकाश पर कर्ज था। उन्होंने सोचा था कि इस वारदात के बाद वे आराम से जिंदगी बिता सकेंगे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में एक बड़ी चोरी होने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अग्निवीर जवान मोहित ने अपने दोस्त अभय मिश्रा और जीजा आकाश राय के साथ मिलकर रीवा के एक बैंक में बड़ी डकैती की योजना बनाई थी।
लूट में 5 सहयोगी शामिल
मामले के अन्य आरोपियों में आकाश का भाई विकास राय, बहन मोनिका राय और उनके पति अमित, मां गायत्री राय और मोहित का दोस्त अभय मिश्रा शामिल हैं। इन सभी ने लूट के माल को अपने पास छिपाने और वारदात को अंजाम देने में मदद की।
ये खबर पढ़िए.... बुदनी समेत इन 5 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी 750 सीटें
सेना से बर्खास्त
पुलिस ने मोहित की वर्तमान पदस्थापना के बारे में पठानकोट की राजपूत रेजीमेंट (Rajput Regiment) को सूचित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है और उसे जल्द ही सेना से बर्खास्त किया जा सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक