Bhopal : जंगल में मिला 52 KG सोना, गाड़ियों से गफलत, जानें कौनसी असली

भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार-शुक्रवार की रात मेंडोरी के जंगल में छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। सोना जिस गाड़ी में छिपाकर लाया जा रहा था, उसकी जानकारी आपको 'द सूत्र' दे रहा है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
Bhopal IT Raid
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार-शुक्रवार की रात मेंडोरी के जंगल में छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। इस सोने की अनुमानित कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है। सोना एक गाड़ी में छुपाकर ले जाया जा रहा था। 'द सूत्र' को इससे जुड़ी एक जरूरी जानकारी मिली है। इसमें दो कारों की तस्वीरें मिली हैं, और इस बात की पुष्टि है कि दोनों कारों में से किसी एक में ही ये सोना लाया गया था। 'द सूत्र' आपके साथ इन दोनों कारों से जुड़ी Exclusive जानकारी साझा कर रहा है।

कार नंबर 1: MP 07BA 6882

DHARMENDRA PATEL

'द सूत्र' को मिली जानकारी के मुताबिक, ये कार ग्वालियर के धर्मेंद्र पटेल के नाम पर रजिस्टर्ड है।

कार नंबर 2: MP 07 BA 0050

Chetan Singh Gour

 

'द सूत्र' को मिली जानकारी के मुताबिक, ये कार ग्वालियर के ही चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। आपको बता दें फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सोना दोनों कारों में से किस गाड़ी में था, लेकिन 'द सूत्र' आपको इस बात की पुष्टि कर रहा है कि इन दोनों गाड़ियों में से एक में ही ये सोना लाया गया थ। यह मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।

chetan singh gaur...

10 करोड़ नकद समेत बुलियन, ज्वैलरी मिली

अब तक ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक नकदी, 24 से अधिक बैंक लॉकर, ज्वैलरी, बुलियन के अलावा जमीनों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कुछ कागजात बेनामी संपत्ति से जुड़े भी हैं। इंदौर में दो और ग्वालियर में एक ठिकाने पर कार्रवाई की जा रही है। जिन बिल्डरों के यहां जांच चल रही है, उनसे जमीन, प्लॉट्स आदि खरीदने वालों पर भी विभाग की नजर है।

GOLD

मंत्री का करीबी सौरभ शर्मा निकला करोड़ों का आसामी, आधा किलो सोना मिला

प्रशासनिक अफसरों से सांठ-गांठ के भी सबूत

राजधानी में कस्तूरबा नगर स्थित जिस बिल्डर के यहां जांच हो रही है, उसकी प्रशासनिक अफसरों से मजबूत पकड़ है। यही कारण है जमीनों के सौदों में बड़े निवेशक अफसर हैं। विभाग ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। अफसरों की मिलीभगत से ही जमीनों के बड़े सौदे हुए। बिल्डरों से जुड़े एक परिवार ने लॉ एकेडमी के पास होटल भी बनाई है।

IT RAID

बिल्डरों पर शिकंजा कसते हुए आयकर विभाग की कार्रवाई

दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इनमें 49 ठिकाने भोपाल के नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे क्षेत्रों में स्थित थे। मेंडोरी में छापेमारी के दौरान 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। छापा रात करीब 2 बजे डाला गया और गाड़ी में छुपाए गए सोने को जब्त कर लिया गया।

भोपाल में लोकायुक्त तो इंदौर में ED का बड़ा छापा

किसका है यह सोना?

आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि यह सोना किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस मामले के तार परिवहन विभाग (Transport Department) और कुछ उच्च अधिकारियों से जुड़े हो सकते हैं।

sankalp 2025

पूर्व आरटीओ अधिकारी के घर से मिली नकदी

इस मामले के साथ ही लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा मारा। उनके अरेरा कॉलोनी स्थित घर से 2.85 करोड़ रुपए नकद, आधा किलो सोना और 50 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए।

इंदौर से भर्ती करने में जुटी पाकिस्तानी एजेंसी ISI, पुलिस ने 3 को पकड़ा

नए अफसरों की नियुक्ति और बड़ा एक्शन

आयकर विभाग में हाल ही में नई नियुक्तियों के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के अधिकारी जल्द ही और बड़े खुलासे कर सकते हैं।

FAQ

भोपाल में आयकर विभाग ने कितना सोना जब्त किया है?
आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरी जंगल से 52 किलो सोना जब्त किया है।
सोने की कीमत कितनी आंकी गई है?
जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए है।
क्या यह कार्रवाई बिल्डरों के खिलाफ थी?
हां, यह कार्रवाई मुख्य रूप से बिल्डरों के खिलाफ थी, जिसमें 10 करोड़ रुपए नकद भी जब्त किए गए।
क्या इस मामले में आरटीओ अधिकारी शामिल हैं?
जांच के दौरान पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम सामने आया है। उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है।

 

thesootr links

'द सूत्र' की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश bhopal it raid MP News परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा Income Tax raid Bhopal News मध्य प्रदेश समाचार