भोपाल में पान मसाला कंपनी पर आयकर की रेड, टैक्स चोरी की जांच जारी

भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक बड़े पान मसाला उत्पादक कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड (KAIPAN Pan Products Limited) पर छापा मारा है।

author-image
Manish Kumar
New Update
income-tax-raid-kaipan-factory

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक बड़े पान मसाला उत्पादक कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड (KAIPAN Pan Products Limited) पर छापा मारा है। यह कंपनी राजश्री गुटखा और अन्य पान मसाले तैयार करने के लिए जानी जाती है। आयकर विभाग की टीम गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस फैक्ट्री के खिलाफ आय छिपाने और बिलों में गड़बड़ी की जांच कर रही है।  

KAIPAN पान मसाला फैक्ट्री पर इसलिए हुई छापेमारी

  • फैक्ट्री बिलों में हेराफेरी कर टैक्स चोरी कर रही थी।  
  • कंपनी की आयकर रिटर्न (Income Tax Return - ITR) में विसंगतियां पाई गईं।  
  • फर्जी लेन-देन और हेराफेरी के संकेत मिले।  
  • पहले भी यह फैक्ट्री मिलावटी गुटखा और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों के मामले में जांच के दायरे में आ चुकी है।  

यह खबर भी पढ़ें... E-Pay Tax सर्विस अपडेट, इन बैंक से ही भर सकेंगे इनकम टैक्स

5 साल पहले भी हुई थी जांच

इस फैक्ट्री पर 5 साल पहले खाद्य सुरक्षा प्रशासन (Food Safety Administration) की टीम ने मिलावटी राजश्री गुटखा और अन्य प्रतिबंधित उत्पाद तैयार करने के मामले में छापा मारा था। तब कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी गड़बड़ियां जारी रहीं।

यह खबर भी पढ़ें... सावधान: अब आपके फेसबुक और ई-मेल पर रहेगी इनकम टैक्स अफसरों की नजर

3 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला :

✅ भोपाल में इनकम टैक्स का सर्वे: आयकर विभाग ने कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड (KAIPAN Pan Products Limited) पर सर्वे शुरू किया। कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप।

✅ राजश्री गुटखा फैक्ट्री की जांच: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित इस फैक्ट्री में बिलों में गड़बड़ी कर आय छिपाने का मामला सामने आया।

✅ पहले भी हो चुकी जांच: पांच साल पहले खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने इस फैक्ट्री पर मिलावटी गुटखा बनाने का मामला पकड़ा था।

यह खबर भी पढ़ें... नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, जानिए आपके लिए क्या बदलेगा

सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर भी आयकर विभाग का सर्वे जारी 

भोपाल में चूना भट्टी इलाके में स्थित अल्फा कम्युनिकेशंस और परफेक्ट सॉल्यूशंस नामक कंपनियों पर भी आयकर विभाग की जांच जारी है। इन कंपनियों के मालिक सौरभ अग्रवाल के बारे में कहा जा रहा है कि वह पूर्व मुख्य सचिव और कई बड़े आईएएस अधिकारियों व राजनेताओं के करीबी हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ अग्रवाल के व्यवसाय में बड़ी संख्या में नेताओं और अफसरों के निवेश की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें... इनकम टैक्स कैलकुलेटर : बजट के बाद कितना टैक्स बचेगा? बताएगा यह टूल

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज Income tax IT RAID Pan Masala पान मसाला mp news hindi bhopal it raid