BHOPAL. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के पोस्टर से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने पीएम की पोस्टर से छेड़छाड़ करते हुए कालिख पोतकर आतंकवादी लिख दिया। अब इस घटना से बवाल मच गया है। अब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने पोस्टर हटा दिया है।
शरारती तत्व ने पोस्टर से की छेड़छाड़
दरअसल, भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में स्थित शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के पास बस स्टॉप पर पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव का पोस्टर लगा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस पोस्टर पर कालिख पोत दी और पीएम मोदी की फोटो पर अंग्रेजी में "टेररिस्ट" शब्द लिख दिया। इसके अलावा, शरारती व्यक्ति ने पीएम मोदी के चेहरे पर ब्लैक पेन से मूंछें भी बना दी। जब इस पोस्टर से छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले में नगर निगम ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।
गणतंत्र दिवस पर छूट: मध्य प्रदेश की जेलों से रिहा होंगे 150 कैदी
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया, "हमें इस घटना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बस स्टॉप पर लगे पोस्टरों के साथ किसी ने असामाजिक हरकतें की थीं, और उनकी छेड़छाड़ से संबंधित जानकारी मिलते ही हमने तुरंत जांच शुरू कर दी।" नगर निगम ने भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की।
एमपी में बीमार उपस्वास्थ्य केंद्रों की तरह बिगड़ रही केंद्र की योजना की छवि, उठ रहे सवाल
CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश
पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। टीम अब इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पन्ना टाइगर रिजर्व में एटॉमिक साइंटिस्ट से धोखा, परिवार को कोर एरिया घूमे बगैर लौटना पड़ा
सुभाष स्कूल क्षेत्र में लगाए गए थे होर्डिंग्स
बता दें कि भोपाल में गुरुवार को सुभाष स्कूल के पास 7 नंबर क्षेत्र में सीएम मोहन यादव कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में पीएम मोदी और सीएम मोहन के होर्डिंग्स लगाए हुए थे। अब पोस्टर से छेड़छाड़ के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
EWS आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर के बाद भी क्या हाई कोर्ट में होगी सुनवाई