भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला, मामला गरमाने पर किया लाठी चार्ज, महिलाएं समेत 34 गिरफ्तार

भोपाल के निशातपुरा इलाके में पुलिस पर हमला हुआ। हमले के बाद 34 आरोपी जेल भेजे गए। बदमाशों के पास से नकली पिस्तौल, मोबाइल फोन और कई गाड़ियां जब्त की गई हैं। पूरा मामला जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
bhopal-police-attacked-irani-dera-arrests-updates
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव और हमला हुआ।

  • महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका था पर 150 जवानों ने मोर्चा संभाला।

  • मौके से 51 मोबाइल, 21 गाड़ियां और एक नकली पिस्तौल भी जब्त की गई।

  • उपद्रव करने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

  • पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपियों को जेल भेजा गया।

1200-675-25698949-thumbnail-16x9-bhopal

राजधानी भोपाल का निशातपुरा इलाका रविवार सुबह अचानक छावनी में बदल गया। ईरानी डेरे के बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक योजना बनाई थी। करीब 150 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी एक साथ डेरे में दाखिल हुए।

पुलिस का मकसद इलाके के बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ना था। जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, वहां का माहौल एकदम गरमा गया।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल पुलिस हुई हाईटेक, अब QR कोड स्कैन करते ही पुलिस कमिश्नर तक पहुंचेगी शिकायत

Aman vaishnav - 2025-12-29T095713.494

CBI अफसर और पत्रकार बनकर लोगों को लूटा

इस छापेमारी में पुलिस को चौंकाने वाली चीजें मिली हैं। इलाके के बदमाश काला ईरानी के घर की भी तलाशी ली गई। वहां से एक नकली पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में उसने कुबूल किया वह इस पिस्तौल से राहगीरों को डराता था।कई बार CBI अफसर और पत्रकार बनकर भी लोगों को लूटा है।

साथ ही नकली पुलिसवाला बनकर लोगों के साथ ठगी भी करता था। पुलिस ने पूरे इलाके से कुल 51 मोबाइल फोन, 21 दोपहिया वाहन और भी कई चीजें जब्त की हैं।

भोपाल ईरानी डेरे में हंगामा: पुलिस पर पथराव, महिलाएं सहित 34 गिरफ्तार

से खबर भी पढ़िए...नए साल से भोपाल सहित पांच मेडिकल कॉलेजों में होगा कैंसर का इलाज, महंगे इलाज से मिलेगी मुक्ति

शुरू हुआ पथराव और हंगामा

जैसे ही पुलिस की टीम घरों की तलाशी लेने के लिए आगे बढ़ी, महिलाओं ने रास्ता रोक लिया। शुरुआत में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें अंदर जाने से रोका।

देखते ही देखते घर के पुरुष भी बाहर निकल आए और जवानों के साथ झूमाझटकी करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को पथराव से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर आबकारी घोटाले में अधिकारियों को कौन बचा रहा? ना ED में आरोपी, ना 49 करोड़ की रिकवरी

महिलाएं भी थी शामिल

डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस ने हिंसक झड़प भी हुई थी। सरकारी काम रोकने के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 24 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ उपद्रव करने और हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

रविवार दोपहर को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

ये खबर भी पढ़िए...MP Police Crisis: IPS कैडर का असंतुलन और रिटायरमेंट की मार, कैसे चलेगी पुलिस?

हर दिन एक पुलिस पर हमला

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मी खुद ही हमलों का निशाना बन रहे हैं। 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2025 तक हमले हुए। इन 550 दिनों में कुल 461 घटनाएं दर्ज की गईं। 

इनमें कुल 612 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा के इन हमलों में पांच पुलिसकर्मी शहीद हुए। महिला और पुरुष दोनों पर हमले किए गए हैं। 

भोपाल पुलिस नकली पुलिस हिस्ट्रीशीटर निशातपुरा डीसीपी मयूर खंडेलवाल
Advertisment