/sootr/media/media_files/2025/12/29/loot-of-rs-18-lakh-in-bhopal-by-feeding-meat-to-pet-dogs-2025-12-29-19-00-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
5 पाइंट में समझें पूरा घटनाक्रम
- भोपाल के सूरज नगर में 25-26 दिसंबर की रात डकैती हुई, 18 लाख रुपए और कीमती जेवरात लूटे गए।
- डकैतों ने घर के खतरनाक कुत्तों को मीट का लालच देकर शांत किया और हथियारों से ताले तोड़े।
- 8 नकाबपोश बदमाश लोडिंग गाड़ी से आए थे, उनके पास हथियार और ताले तोड़ने के औजार थे।
- घर के मालिक इंदौर में अपने पिता के इलाज के लिए गए थे, जब बाई ने घर में तोड़ा हुआ दरवाजा देखा।
- पुलिस जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
BHOPAL. राजधानी भोपाल में एक ऐसी वारदात हुई है जिसने पुलिस प्रशासन और आम जनता की नींद उड़ा दी है। यह कोई साधारण चोरी नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई एक सनसनीखेज डकैती है।
एयरपोर्ट रोड स्थित सूरज नगर में सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया गया। करीब 8 नकाबपोश बदमाशों ने यहां लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घर की सुरक्षा में तैनात खतरनाक डॉबरमैन और जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते भी बदमाशों को रोक नहीं पाए। बदमाशों ने इन खतरनाक कुत्तों को काबू करने के लिए मीट का सहारा लिया। इन्हें मीट खिलाकर शांत कर लिया गया।
/sootr/media/post_attachments/1a234c1b-9fa.png)
यह खबरें भी पढ़ें...
मोबाइल व्यापारी से 20 लाख की लूट, मालिक का सिर फोड़कर भागा आरोपी
न्यू ईयर को लेकर एमपी पुलिस सख्त, सेलिब्रेशन में जरा सी भी गड़बड़ी भारी पड़ेगी, होगी 6 साल की जेल
मीट का टुकड़ा और पहरेदार खामोश
डकैतों ने वारदात को अंजाम देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने एडवोकेट के घर में मौजूद खूंखार कुत्तों को मीट का लालच दिया। बदमाशों ने बाहर से मीट के टुकड़े फेंके, जिसे खाने में कुत्ते व्यस्त हो गए और उन्होंने भौंकना बंद कर दिया। पशु चिकित्सकों का मानना है कि शायद उस मीट में कोई नींद की दवा मिलाई गई थी, जिससे कुत्ते अपनी आक्रामकता भूल गए।
लोडिंग गाड़ी से आए थे हथियारबंद बदमाश
सीसीटीवी फुटेज और शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गैंग एक लोडिंग वाहन में सवार होकर आया था। बदमाशों की संख्या करीब 8 थी और वे हथियारों के साथ-साथ ताले तोड़ने के औजारों से लैस थे। वे दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे। अलमारियों के ताले तोड़कर 18 लाख रुपए नगद और लाखों के जेवरात समेट कर रफूचक्कर हो गए।
सूने घर का फायदा उठाकर की लूट
एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के बेटे ने बताया कि वे अपने पिता के इलाज केलिए इंदौर गए हुए थे। घर पूरी तरह सूना था, जिसका फायदा इन शातिर डकैतों ने उठाया। 26 दिसंबर की सुबह जब घर पर काम करने वाली बाई ज्योति पहुंची, तो उसे दरवाजे टूटे मिले। दोपहर में जब परिवार वापस भोपाल लौटा, तो घर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारियां पूरी तरह बिखरी पड़ी थीं और जीवन भर की कमाई गायब थी।
पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज
इस मामले में कोहफिजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें एयरपोर्ट रोड और सूरज नगर के आसपास लगे सभी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है। कोहेफिजा टीआई कृष्ण गोपाल शुक्ल का कहना है कि बदमाशों ने जिस तरह से कुत्तों को शांत किया, उससे लगता है कि वे पेशेवर अपराधी हैं और इलाके की रेकी पहले ही की गई थी।
मीट कुत्तों की कमजोरी, नींद की दवा कर देती है शांत
डॉ. पीपी सिंह, पशु चिकित्सक के अनुसार, कुत्तों की कमजोरी यह है कि वे मीट के प्रति बहुत आकर्षित होते हैं। चोर इस कमजोरी का फायदा उठाते हैं और मीट में नींद की दवा मिलाकर कुत्तों को शांत कर देते हैं। वे अपनी आक्रामकता खो देते हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को देखकर भी आक्रामक नहीं होते हैं। इस घटना में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिससे डकैतों को घर में घुसने का मौका मिल गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर पुलिस कमिश्नर को रात डेढ़ बजे फील्ड की फोटो भेजेंगे एसीपी और एडिशनल सीपी
भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला, मामला गरमाने पर किया लाठी चार्ज, महिलाएं समेत 34 गिरफ्तार
पॉश इलाकों में सुरक्षा पर उठे सवाल
भोपाल में इस तरह की यह पहली घटना है जहां सुरक्षा के लिए रखे गए कुत्तों को इस तरह से चकमा दिया गया हो। लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस पूरी साजिश का पर्दाफाश होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us