/sootr/media/media_files/2025/12/29/20-lakhs-robbed-2025-12-29-17-48-23.jpg)
Ambikapur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्तीपारा इलाके में मोबाइल फोन डीलर अनिल अग्रवाल से करीब 20 लाख रुपए की लूट की गई।
आरोपी ने डंडे से हमला कर व्यापारी का सिर फोड़ दिया और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
दिनभर का कलेक्शन लेकर लौट रहे थे व्यापारी
जानकारी के मुताबिक, अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के डीलर हैं और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की फ्रेंचाइजी भी संचालित करते हैं। वे रविवार रात करीब 9 बजे दिनभर का कलेक्शन लेकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे रानी सती मंदिर कॉलोनी की ओर मुड़े, पहले से घात लगाए आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में गन प्वाइंट पर 86 किलो चांदी की लूट, व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर लूटे डेढ़ करोड़ के जेवरात
राजधानी में व्यापारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बांस के डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ वार
आरोपी ने बांस के मोटे डंडे से अनिल अग्रवाल के सिर पर लगातार वार किए। अचानक हुए हमले में व्यापारी स्कूटी से गिरकर सड़क पर बेहोश हो गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से काफी खून बहने लगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/ambikapur-20-lakhs-robbery-2025-12-29-17-49-21.webp)
कैश से भरा बैग लेकर फरार
हमले के बाद आरोपी ने घायल व्यापारी से कैश से भरा बैग छीना और मौके से भागने लगा। बैग में करीब 20 लाख रुपए होने की आशंका है। भागते समय आरोपी पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला है।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में व्यापारी को देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। अनिल अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
आरोपी निकला पूर्व कर्मचारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अनिल अग्रवाल का पूर्व कर्मचारी है। घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक से फरार हो रहा था।
ये खबरें भी पढ़ें...
भोपाल में बैंक फ्रॉड केस, बैंकर गैंग ने बुजुर्ग परिवार के लूटे करोड़ों रुपए, 5 साल बाद मिला न्याय
छत्तीसगढ़ के कॉन्स्टेबल से एमपी में 17 लाख की लूट: पारदी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
भागते समय खेत में फंसी बाइक
पुलिस के अनुसार, आरोपी भातूपारा इलाके में पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से भाग रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक खेत में फंस गई। घबराकर आरोपी बाइक और बैग वहीं छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से करीब 18 लाख रुपए नकद और आरोपी की बाइक बरामद कर ली है। बाकी रकम और आरोपी की तलाश जारी है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है।
CSP राहुल बंसल का बयान
CSP राहुल बंसल ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद सत्तीपारा और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं व्यापारी वर्ग में भी चिंता देखी जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us