छत्तीसगढ़ के कॉन्स्टेबल से एमपी में 17 लाख की लूट: पारदी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

खंडवा में पारदी गैंग ने छत्तीसगढ़ के कॉन्स्टेबल मयंक खूटे और उनके साथियों से 17 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड जब्त कर लिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-constable-looted-mp-pardi-gang-arrest the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के खंडवा में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कॉन्स्टेबल मयंक खूटे और उनके साथियों से बड़ी लूट हुई। आरोपियों ने कॉन्स्टेबल से 17 लाख रुपए लूट लिए। इस  मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लूट के पीछे सोने की खरीदी का बहाना था। पुलिस ने आरोपियों से नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड जब्त कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... इंडसइंड बैंक के कर्मचारी ने की बड़ी धोखाधड़ी, 31 ग्राहकों से लाखों रुपए लूटे

17 लाख की लूट की घटना कैसे हुई?

रायपुर में पदस्थ ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मयंक खूटे की पहचान खंडवा के पारदी गैंग के सदस्य से झारखंड यात्रा के दौरान हुई थी। गैंग ने कॉन्स्टेबल को यह भरोसा दिलाया कि उनके घर की खुदाई में सोना मिला है और वह इसे सस्ते में बेच सकते हैं।

इसके बाद कॉन्स्टेबल, उनके भाई और एक साथी हरसूद क्षेत्र (हरदा जिले की सीमा) पहुंचे। गैंग के चार लोगों ने सोना नहीं दिया, बल्कि 17 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। कॉन्स्टेबल और उनके साथी जान बचाने के लिए भागे।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े चांद-गुरु समेत 3 गिरफ्तार

आरोपी और बरामद सामग्री

पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है:

  • युवराज उर्फ सेवकराम, पिता रामराणा, ग्राम भीलखेड़ी, पिपलोद
  • शबनम, पिता सापीलाल, ग्राम बेडियाव

इनके कब्जे से 17 लाख रुपए नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम… तीन माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

कॉन्स्टेबल से 17 लाख की लूट मामला क्या है?

  1. घटना का समय और स्थान:
    मध्यप्रदेश के खंडवा में छत्तीसगढ़ पुलिस के कॉन्स्टेबल मयंक खूटे और उनके साथियों से 31 अगस्त 2025 को 17 लाख रुपए लूट लिए गए।

  2. पारदी गैंग का involvement:
    लूट की वारदात पारदी गैंग ने अंजाम दी। गैंग ने सोने का बहाना बनाकर कॉन्स्टेबल को फंसाया।

  3. कैसे हुई लूट:
    कॉन्स्टेबल को सोने की खरीदी के लिए बुलाया गया, लेकिन जब उन्होंने नकद दिखाया तो गैंग के सदस्य लाठी से हमला कर पैसे और बैग लेकर फरार हो गए।

  4. पुलिस कार्रवाई:
    पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और कॉल डिटेल्स की मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया और 17 लाख रुपए, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

  5. लूट के पीछे की कहानी:
    लूट सोने की खरीदी के बहाने की गई थी। गैंग ने पहले नकद मांगा और बाद में सोना देने का भरोसा दिया, जिससे कॉन्स्टेबल फंस गया।

घटना की जांच

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की पहचान ढाबे के सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल्स से हुई। कॉन्स्टेबल ने पहले गैंग के सदस्यों के साथ खाना खाया, जिससे पहचान आसान हुई। पुलिस ने स्थल का मुआयना कर आवश्यक सबूत जुटाए।

ये खबर भी पढ़ें... भिलाई होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान मिले... मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

लूट की पीछे की कहानी

पारदी गैंग ने सोने का बहाना बनाकर विश्वास दिलाया। कॉन्स्टेबल को बताया गया कि पहले 17 लाख रुपए नकद देने होंगे, बाद में सोना मिलेगा। जैसे ही बैग दिखाया गया, गैंग के सदस्य लाठी लेकर उन पर टूट पड़े और बैग लेकर फरार हो गए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कॉन्स्टेबल मयंक खूटे पारदी गैंग कॉन्स्टेबल से 17 लाख की लूट 17 लाख की लूट खंडवा