/sootr/media/media_files/2025/12/29/indore-police-santosh-singh-commissioner-new-order-new-year-security-2025-12-29-12-59-22.jpg)
पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने थाने के टीआई, एसीपी और एडिशनल सीपी को रात डेढ़ बजे तक मैदान में बने रहने का आदेश दिया।
पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपनी सक्रियता की पुष्टि के लिए फोटो भेजें, ताकि व्यवस्था की सख्ती को सुनिश्चित किया जा सके।
सभी थानों में बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और बाउंड ओवर की प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाएगा।
न्यू ईयर के दौरान हुड़दंग और ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाओं को रोकने के लिए ब्रीथ एनालाइजर के साथ सख्त जांच की जाएगी।
क्षेत्र के बार और रेस्टारेंट्स की सूची तैयार कर, सड़क और चौराहों पर वाहन चालकों की जांच की जाएगी।
INDORE. सीएम मोहन यादव के प्रभार वाले जिले इंदौर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर (सीपी) संतोष सिंह जुटे हुए हैं। वहीं, थानों में हो रही मनमर्जी खाकी को लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है। अब न्यू ईयर को देखते हुए और व्यवस्था को सख्त करने के लिए सीपी ने नए आदेश दिए हैं।
मैदान में उतरो सभी पुलिस अधिकारी
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने अब नया आदेश दिया है। इसके तहत टीआई और पुलिस थानों को मैदान में उतरने के निर्देश थे। वहीं, अब इसमें एसीपी और एडिशनल डीसीपी को भी आदेश मिले हैं।
सीपी ने इन सभी को कहा है कि वह अपने क्षेत्र में रात डेढ़ बजे तक तो मैदान पर ही डटे रहें। थाना प्रभारियों के भरोसे नहीं रहें और खुद भी सक्रियता से मैदान संभालें।
ये खबर भी पढ़िए...साढ़े छह लाख में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले को इंदौर पुलिस ने पकड़ा
मैदान से ही भेजो फोटो
सीपी ने एसीपी और एडिशनल डीसीपी से रात डेढ़ बजे मैदान पर ही मौजूद रहने की फोटो भेजने के भी आदेश दिए हैं। ताकि सक्रियता में कोई कसर बाकी न रहे। साथ ही निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, बाउंड ओवर करने में कोई कोताही नहीं करें।
क्षेत्र के सभी बदमाशों पर यह कार्रवाई होना चाहिए। क्षेत्र में यदि कोई घटना होती है तो इसमें अब टीआई के साथ ही एसीपी और एडीसीपी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
न्यू ईयर के लिए यह तैयारी
वहीं न्यू ईयर पर किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के लिए और ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए भी नए आदेश दिए गए हैं। इसके तहत क्षेत्र के बार, रेस्टारेंट की सूची बनाकर अधिकारियों को कहा गया है कि हर चौराहे और सड़क पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ सख्त जांच की जाए। औसतन दो से तीन किमी की दूरी पर वाहन चालकों की यह जांच होगी। इससे किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us