साढ़े छह लाख में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले को इंदौर पुलिस ने पकड़ा

इंदौर पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने लड़कियों को फंसाने के लिए पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-police-arrested-fraud-mp-constable-recruitment-exam-scam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. द सूत्र की न्यूज का फिर असर हुआ है। पुलिस सिपाही भर्ती की आड़ में उम्मीदवारों को खासकर लड़कियों को फंसाने वाला जालसाज अजय पाटीदार आखिरकार पकड़ा गया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गंभीरता से ठगोरे अजय को ट्रैस किया। फिर इसे बागली, देवास से गिरफ्तार कर लिया है। यह उम्मीदवारों को फोन करके 6.50 लाख रुपए में पुलिस सिपाही भर्ती में पास कराने का झांसा दे रहा था। द सूत्र ने प्रमुखता से इसकी न्यूज चलाई थी।

केवल 10वीं पास है, पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड

इस मामले में इंदौर के गोपाल प्रजापति ने क्राइम ब्रांच को शिकायत भी की थी। उनके साथ में पीड़ित युवती भी गई थी, दोनों ने लिखित आवेदन दिया था। वहीं, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बच्चों के भविष्य की बात को देखते हुए क्राइम ब्रांच को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने तत्काल आरोपी अजय पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। यह FIR अपराध क्रमांक - 194/25, धारा 318(2), 319(2) बी एन एस रजिस्टर की गई थी।

वहीं अब आरोपी अजय पाटीदार, निवासी बागली, देवास को तकनीकी साक्ष्यों एवं साइबर टीम की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय केवल दसवीं पास है। इस पर बागली में गैंबलिंग और आर्म एक्ट का भी केस दर्ज है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया

एमपी सिपाही भर्ती में दलाल सक्रिय, 6.50 लाख में पास कराने का ऑफर, दावा 29 पहले करा चुके पास

लड़कियों को फंसाने के लिए कर रहा था आरोपी

आदतन आरोपी अजय पाटीदार 10वीं कक्षा तक पढ़ा-लिखा है और खेती करता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कई लड़कियों से फ्रेंडशिप करने के इरादे से बातचीत करता था। अच्छा प्रभाव बनाए रखने के लिए स्वयं को पुलिस में आरक्षक होना बताता था।

संबंधित लड़की को भी इसी इरादे से मैसेज किया था। आरोपी को पता चला कि वह सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज

यह दावे किए गए थे अजय ने आडियो में

युवती से बात करते हुए अजय ने आडियो में दावे किए थे कि वह सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 में 6.50 लाख रुपए में पास करा देगा। फिजिकल में भी पास करा देगा।

आधा पेमेंट अभी देना होगा और आधा बाद में। पूरा काम भोपाल से होता है। इसके पहले की परीक्षा में 29 फाइल यानी लोगों को पास करा चुका हूं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के महू SDM राकेश परमार की बैठी जांच, 10 करोड़ की मध्यप्रदेश सरकारी जमीन, निजी दर्ज करने का आरोप

इस तरह की बात हुई थी आडियो में:

युवती- हां आपने मैसेज किया था।

दलाल- हां, आपका नंबर तो मेरे पास था पहले भी बात हुई है।

युवती- हां मेरी बहन के पास था नंबर, वो आपने परीक्षा के लिए मैसेज किया था, कितना पेमेंट लगेगा?

दलाल- 6.50-6.75 तक लगेगा। आधा अभी देना होगा और आधा बाद में

युवती- तो फिर परीक्षा पास हो जाएगी, भले ही नंबर नहीं आए?

दलाल- हां वही क्वालीफाई कराकर देंगे। फिजिकल भी कराकर देंगे।

युवती- कन्फर्म है हो जाएगा, क्या गारंटी है, भले ही कितने नंबर आएं, कुछ नहीं आता हो?

दलाल- पूरी गारंटी है, क्वालीफाई कराने की जिम्मेदारी उनकी है। फिजिकल भी कराकर देंगे, बस आपको जाना होगा, बाकी वह निकाल देंगे।

युवती- तो क्या मेरिट लिस्ट में नाम आ जाएगा?

दलाल- हां पास हो जाएंगे, ट्रेनिंग पर जाना होगा।

युवती- क्या पहले कराया है?

दलाल- हां अभी 2022 में ही करवाया है, इस बार 29 फाइल करवाई है। मैं अभी भी भोपाल आया हूं चार फाइल का पेमेंट करने के लिए।

युवती- भोपाल क्यों?

लाल- सभी काम भोपाल से ही होता है।

युवती- ठीक है, पापा से बात करती हूं, बताती हूं।

ये खबर भी पढ़िए... MP News: इंदौर के एडिशनल DCP और TI ने सुप्रीम कोर्ट में करण को आरोपी अनवर बताया, दुष्कर्म की धारा जोड़ मारी

नंबर पर फोन किया तो यह दिया जवाब

जिस नंबर से युवती को कॉल आया था, इस पर द सूत्र ने बात की तो अजय ने कहा था कि मैं देवास में ही रहता हूं और किसान हूं। मैं पुलिस में नहीं हूं। मेरा मोबाइल गुम गया था, अभी मिला है, किसी ने कॉल किया हो तो मुझे पता नहीं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

इसके पहले भी द सूत्र ने दलाल का किया था भंडाफोड़ 

इसके पहले भी पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद सिपाही भर्ती के लिए सक्रिय हुए दलाल के नेटवर्क का द सूत्र ने भंडाफोड़ किया था। इसमें एक दलाल द सूत्र के वीडियो में पकड़ाया था।

इसने खुलकर 10-15 लाख में भर्ती के लिए डील करने की बात कही थी। साथ ही, दावे किए थे कि कई नेताओं और अधिकारियों से संबंध है। वह सब करा देगा। उसी समय उसने सब इंस्पेक्टर भर्ती तक के लिए दावे किए थे कि वह सब करा देगा अभी से इसकी बुकिंग चल रही है।

इंदौर क्राइम ब्रांच क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह मध्यप्रदेश MP News इंदौर न्यूज सिपाही भर्ती परीक्षा 2025
Advertisment