एमपी सिपाही भर्ती में दलाल सक्रिय, 6.50 लाख में पास कराने का ऑफर, दावा 29 पहले करा चुके पास

मध्यप्रदेश में सिपाही भर्ती में दलालों के सक्रिय होने का मामला सामने आया है। एक युवती को कॉल करके 6.50 लाख में भर्ती पास कराने का दावा किया गया है। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी बनकर फिजिकल पास कराने का झांसा दे रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-constable-recruitment-brokers-active
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं। इस मामले में इंदौर की रहने वाली एक युवती को एक नंबर से कॉल आया। इसमें 6.50 लाख रुपए में एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सिपाही यानी कांस्टेबल भर्ती में पास कराने का दावा किया गया है।

कॉल करने वाला खुद को पुलिसकर्मी बताता है। साथ ही, कहता है कि वह पहले विजयनगर इंदौर थाने में था और अब उज्जैन में पदस्थ हूं। मूल रूप से देवास का हूं।

यह दावे किए जा रहे हैं ऑडियो में

ऑडियो में दावे किए गए हैं कि वह सिपाही भर्ती में 6.50 लाख रुपए में पास करा देगा। फिजिकल में भी पास करा देगा। आधा पेमेंट अभी देना होगा और आधा बाद में। पूरा काम भोपाल से होता है। इसके पहले की परीक्षा में 29 फाइल यानी लोगों को पास करा चुका हूं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में ऑडियो कांड से बवाल, चिंटू को नोटिस, समर्थक ने कार्यवाहक अध्यक्ष को दी मुंह काला करने की धमकी

इस तरह की बात हो रही है ऑडियो में

युवती- हां आपने मैसेज किया था।

दलाल- हां, आपका नंबर तो मेरे पास था पहले भी बात हुई है।

युवती- हां मेरी बहन के पास था नंबर, वो आपने परीक्षा के लिए मैसेज किया था, कितना पेमेंट लगेगा?

दलाल- 6.50-6.75 तक लगेगा। आधा अभी देना होगा और आधा बाद में

युवती- तो फिर परीक्षा पास हो जाएगी, भले ही नंबर नहीं आए?

दलाल- हां वही क्वालीफाई कराकर देंगे। फिजिकल भी कराकर देंगे।

युवती- कन्फर्म है हो जाएगा, क्या गारंटी है, भले ही कितने नंबर आएं, कुछ नहीं आता हो?

दलाल- पूरी गारंटी है, क्वालीफाई कराने की जिम्मेदारी उनकी है। फिजिकल भी कराकर देंगे, बस आपको जाना होगा, बाकी वह निकाल देंगे।

युवती- तो क्या मेरिट लिस्ट में नाम आ जाएगा?

दलाल- हां पास हो जाएंगे, ट्रेनिंग पर जाना होगा।

युवती- क्या पहले कराया है?

दलाल- हां अभी 2022 में ही करवाया है, इस बार 29 फाइल करवाई है। मैं अभी भी भोपाल आया हूं चार फाइल का पेमेंट करने के लिए।

युवती- भोपाल क्यों?

लाल- सभी काम भोपाल से ही होता है।

युवती- ठीक है पापा से बात करके बताती हूं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के महू SDM राकेश परमार की बैठी जांच, 10 करोड़ की सरकारी जमीन, निजी दर्ज करने का आरोप

नंबर पर फोन किया तो यह दिया जवाब

जिस नंबर से युवती को कॉल आया था, इस पर द सूत्र ने बात की तो किसी अजय नाम के युवक ने उठाया। उसने कहा कि मैं देवास में ही रहता हूं और किसान हूं। मैं पुलिस में नहीं हूं। मेरा मोबाइल गुम हो गया था, अभी मिला है। किसी ने कॉल किया हो तो मुझे पता नहीं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज

इसके पहले भी द सूत्र ने दलाल का किया था भंडाफोड़ 

इसके पहले भी पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद सिपाही भर्ती के लिए सक्रिय हुए दलाल के नेटवर्क का द सूत्र ने भंडाफोड़ किया था। इसमें एक दलाल द सूत्र के वीडियो में पकड़ाया था।

इसने खुलकर 10-15 लाख में भर्ती के लिए डील करने की बात कही थी। साथ ही, दावे किए थे कि कई नेताओं और अधिकारियों से संबंध है। वह सब करा देगा। उसी समय उसने सब इंस्पेक्टर भर्ती तक के लिए दावे किए थे कि वह सब करा देगा अभी से इसकी बुकिंग चल रही है।

ये खबर भी पढ़िए... MP News: इंदौर के एडिशनल DCP और TI ने सुप्रीम कोर्ट में करण को आरोपी अनवर बताया, दुष्कर्म की धारा जोड़ मारी

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज द सूत्र कांस्टेबल भर्ती सिपाही भर्ती दलाल एमपी पुलिस भर्ती एमपी पुलिस भर्ती 2025
Advertisment