/sootr/media/media_files/2025/11/07/indore-audio-controversy-indore-congress-chintu-chouksey-gets-notice-digvijaya-singh-2025-11-07-12-39-57.jpg)
इंदौर कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच का कथित ऑडियो अभी भी काफी चर्चा में है।
अब इस मामले में जांच करने की चिट्ठी लिखने वाले कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव को चिंटू समर्थक लोकेश हार्डिया ने खुलकर वीडियो जारी कर मुंह काला करने की धमकी दी है। उन्हें कुत्ता तक कहकर संबोधित किया। इस मामले में पुलिस में शिकायत हो गई है।
चिंटू और सुरजीत को नोटिस की खबरें
उधर खबर है कि इस मामले में दिल्ली स्तर से नाराजगी जाहिर करने के बाद भोपाल से चिंटू और सुरजीत दोनों को अनुशासन समिति से नोटिस जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस भोपाल में ही दबा लिया गया है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में चिंटू से बात की है। इसके बाद चिंटू ने इस ऑडियो पर बवाल मचने के बाद गुरुवार को दिन भर मीडिया में सफाई दी।
उन्होंने लंबे समय बाद दिग्विजय सिंह के लिए आदरणीय राजा साहब शब्द को उपयोग किया और कहा कि ऑडियो फेक है। वह उन जैसे सम्मानित नेता के लिए यह सोच भी नहीं सकते हैं।
सूत्र ने अनुशासन समिति के प्रमुख राजेंद्र सिंह को फोन और मैसेज किया, लेकिन उन्होंने नोटिस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।
चिंटू समर्थक ने दी खुलकर धमकी
उधर चिंटू के समर्थक लोकेश हार्डिया के खिलाफ कार्यवाहक अध्यक्ष यादव ने पुलिस में शिकायत कर दी है। साथ ही चिंटू के करीबी हार्डिया से जान का खतरा बताया है।
हार्डिया ने फेसबुक पर एक दो मिनट का वीडियो जारी कर सीधी धमकी दी है। यह कहा है कि- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गांधीभवन में गुलाबजामुन खिलाने वाले देवेंद्र कांग्रेस को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी के संगठन सृजन में निकलने वाला अमृत चिंटू चौकसे है और जो विष निकला वह तुम (देवेंद्र) हो, तुम बीजेपी के एजेंट हो, जो कांग्रेस को लेकर अंदरूनी बातों को उन तक पहुंचाते हो।
कांग्रेस के नाम पर चंदाखोरी करते हो। कुत्तों को घी हजम नहीं होता है और जो घी है वह चिंटू है। तुम जैसे लोगों का भविष्य में मुंह काला भी करना पड़ा तो करने से पीछे नहीं हटेंगे। चिंटू चौकसे जिंदाबाद।
/sootr/media/post_attachments/6ffe70ce-374.png)
/sootr/media/post_attachments/be62ea94-989.png)
हरीश चौधरी बता रहे स्लीपर सेल, पटवारी चुप
इस मामले ( दिग्विजय ऑडियो कांड इंदौर ) में मप्र कांग्रेस के संगठन प्रभारी हरीश चौधरी ने ऑडियो लीक करने वाले को बीजेपी की स्लीपर सेल बताया। साथ ही कहा कि पहले साबित होना चाहिए ऑडियो सही है या नहीं। उधर जीतू पटवारी ने सिर्फ इतना ही कहा है कि संगठन के संज्ञान में मामला है। बता दें कि इस पूरे मामले में कांग्रेस संगठन ने चुप्पी साध रखी है और सभी इस मामले को ठंडा करने में जुटे हुए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
फेसबुक लाइव में डॉ. रोहिणी का बड़ा दावा- ऑडियो असली है, फेक साबित करो तो दूंगी एक करोड़
बीजेपी भी कस चुकी तंज
इस मामले में इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा भी कांग्रेस पर तंज कस चुके हैं। खासकर हरीश चौधरी द्वारा बीजेपी के स्लीपर सेल को लेकर। यहां तक सलाह दी है कि दिग्विजय सिंह को जनसुनवाई में शिकायत करना चाहिए। बीजेपी की सरकार वह इस ऑडियो की पूरी जांच कर सत्यता सामने ला देगी।
मंत्री विजयवर्गीय बोले- यह संस्कार की बात
कांग्रेस में हुए ऑडियो कांड पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है यह तो संस्कार की बात है। कांग्रेस में अपने नेताओं को गालियां देना पुरानी परंपरा है। इसमें कोई खास बात नहीं है।
जांच होना चाहिए
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस मामले में कहा कि निष्पक्ष जांच होना चाहिए। अभी कांग्रेस के लिए वैचारिक और मैदानी लड़ाई का समय है। इस तरह के किसी विवाद से बचने की जरूरत है। जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज संगठन के आंख, नाक और कान होते हैं। उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच कराना चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us