/sootr/media/media_files/2025/10/24/rohini-ghawari-2025-10-24-22-19-53.jpg)
Photograph: (thesootr)
राहुल दवे@INDORE.
पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने फेसबुक पर लाइव आकर सांसद चंद्रशेखर आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो ऑडियो क्लिप उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है, वह पूरी तरह ओरिजनल है। अगर कोई इसे फेक या एआई जनरेटेड साबित कर दे, तो वह उसे एक करोड़ रुपए इनाम देंगी।
रोहिणी ने लाइव में कहा जिसे सच्चाई जाननी है वो मुझसे सवाल करे, मैं हर सवाल का जवाब दूंगी। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला आगे बढ़ती है, तो वह अपनी मेहनत और लगन के दम पर बढ़ती है, लेकिन समाज में कुछ लोग उसकी सफलता का गलत मतलब निकालते हैं।
मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी
रोहिणी ने जो ऑडियो पोस्ट किया है उसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, बसपा सुप्रीमो मायावती और स्वर्गीय कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे हैं। डॉ. रोहिणी ने कहा कि बहनजी मायावती मेरे और पूरे समाज के लिए गौरव हैं। पर अफसोस इस बात का है कि उन्हीं के समाज के कुछ लोग उनके सामने तो तारीफ करते हैं, लेकिन पीछे से उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें करते हैं।
चंदशेखर ने भी यही किया है। इसी सोच को उजागर करने के लिए मैंने यह ऑडियो पोस्ट किया है। ताकि समाज में पता चले कि कैसी गंदी सोच है इसकी। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि अब तो मैं पूरी तरह से एक्सपोज करूंगी। सारे प्रूफ हैं मेरे पास।
साथ ही डॉ. रोहिणी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों के आरोप है कि मैं ये सब पैसों के लिए कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है मैं आखिरी दम तक लडूंगी। लाइव के दौरान कई लोग रोहिणी के समर्थन में कमेंट कर रहे थे, तो कुछ लोग सांसद चंद्रशेखर के पक्ष में भी नजर आए।
संघर्ष की मिसाल बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 24, 2025
चंद्रशेखर ने कहा बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थी धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊँगी कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया !!
आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर… pic.twitter.com/DCgwZTQd4r
ये खबरें भी पढ़ें...
भावांतर का भंवर: बदल गए कृषि मंत्री के सुर, अब मंडी बोर्ड से कर्ज का इंतजाम कराने हुए राजी
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
हजार महिलाओं की गैंग बना रही हूं: रोहिणी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/24/rohini-ghawari-2-2025-10-24-22-20-24.jpeg)
लाइव में रोहिणी ने कहा कि वह एक नया अभियान शुरू कर रही हैं। मैं एक हजार महिलाओं की गैंग तैयार कर रही हूं जो धोखेबाजों से लड़ने और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए। जो भी बहन या बेटी अपने हक के लिए लड़ना चाहती है या किसी मुसीबत में है, वो मुझसे जुड़े।
चंद्रशेखर आजाद का जवाबी पोस्ट
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/24/rohini-ghawari-2025-10-24-22-07-56.jpeg)
मामले में सांसद चंद्रशेखर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से डॉ. रोहिणी के द्वारा पोस्ट की गई ऑडियो को री पोस्ट करते हुए लिखा कि इस ai जनरेट ऑडियो की निष्पक्ष जांच कराई जाएं, सच्चाई जितनी जल्दी सामने आए, उतना बेहतर। साथ ही इसे कमिश्नर ऑफ देहली को टैग किया है।
क्या है पूरा विवाद
करीब तीन महीने पहले डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आयोग ने संज्ञान भी लिया।
रोहिणी का कहना था कि कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है, सच सामने आकर रहेगा। स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी, पीछे नहीं हटूंगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में स्थापित होगी स्वामी विवेकानंद की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए क्या हैं खासियत
कौन हैं डॉ. रोहिणी घावरी
इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी एक सफाईकर्मी की बेटी हैं। साल 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गईं, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान चंद्रशेखर से संपर्क बनाया। करीब तीन साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, बाद में विवाद बढ़ने पर रिश्ता टूट गया।
वर्तमान में रोहिणी स्विट्जरलैंड में जॉब कर रही हैं और एक एनजीओ भी चला रही हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us