/sootr/media/media_files/2025/10/24/thesootr-top-news-24-october-2025-10-24-21-10-11.jpg)
Photograph: (The Sootr)
आंध्र प्रदेश में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत
top news: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 20 यात्री जिंदा जल गए। हादसा चिन्नाटेकुर के पास शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ, जब एक प्राइवेट बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। NH-44 पर एक बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई, जिससे तुरंत आग लग गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, लेकिन कई गंभीर रूप से झुलस गए। कुर्नूल कलेक्टर के मुताबिक, अब तक 11 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 9 की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल यात्रियों को कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया है।
पुतिन बोले- अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला हुआ तो देंगे कड़ा जवाब
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर रूस पर अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला हुआ तो उनका देश इसका कड़ा जवाब देगा। यह बयान अमेरिका द्वारा रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लूकोइल पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। पुतिन ने डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम को दुश्मनी भरा बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ेंगे। हालांकि, पुतिन ने बातचीत का भी समर्थन किया और कहा कि टकराव से बचने के लिए हमेशा संवाद बेहतर होता है। अमेरिका का यह कदम रूस को युद्ध के लिए मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से था, क्योंकि यूक्रेन युद्ध में रूस की बढ़ती भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता थी। पुतिन और ट्रम्प के बीच प्रस्तावित बैठक 22 अक्टूबर को रद्द कर दी गई थी, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आई।
मौसम पूर्वानुमान (25 अक्टूबर) : एमपी समेत देशभर में हल्की बारिश और ठंडी हवा से बढ़ेगी सर्दी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 अक्टूबर 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इस दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखा जाएगा। कुछ राज्यों में हल्की बारिश और ठंड की संभावना है, जबकि अन्य में तेज धूप रहेगी। IMD ने कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में 25 अक्टूबर को मौसम बदल सकता है। राज्यभर में विशेषकर शहरी इलाकों में दिनभर तेज धूप और आंशिक बादल की स्थिति रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश या बादल और धूप की स्थिति बनी रह सकती है। IMD ने इन इलाकों में हवा की गति और बारिश की तीव्रता को लेकर अलर्ट जारी किया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
112 दवाइयां क्वालिटी चेक में फेल: छत्तीसगढ़ में नकली दवा का खुलासा
खबरें काम की: देश में दवाइयों की क्वालिटी को लेकर सरकार ने चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। सितंबर 2025 में की गई जांच में 112 दवाइयों के सैंपल्स क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए। इनमें से 52 सैंपल्स की जांच सेंट्रल ड्रग्स लैब ने की, जबकि 60 सैंपल्स को स्टेट लैब्स ने नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) पाया। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में एक दवा का सैंपल नकली भी मिला। जांच में दवा के असर करने वाले एलिमेंट की गलत मात्रा या कमी जैसी समस्याएं सामने आईं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ उन बैच की समस्या है जिनकी जांच की गई है, न कि सभी दवाइयों की। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब मध्य प्रदेश में जहरीले सिरप से 26 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद दवाइयों की गुणवत्ता जांच में तेजी लाई गई है।
अफगानिस्तान का पाकिस्तान को पानी देने से इनकार, कुनार नदी पर डैम बनाने की तैयारी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पानी देने से इनकार कर दिया है और कुनार नदी पर डैम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अफगान सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को X पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी। तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने जल्द से जल्द बांध बनाने का आदेश दिया है। मंत्रालय के उपमंत्री मुहाजिर फराही के मुताबिक, अफगानिस्तान ने विदेशी कंपनियों के इंतजार के बिना घरेलू कंपनियों को बांध निर्माण का ठेका देने का निर्देश दिया है। यह कदम हाल ही में हुए संघर्षों के बाद उठाया गया है, जिसमें अफगानिस्तान के 37 नागरिकों की मौत और 425 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। भारत ने भी पाकिस्तान को पानी रोकने के लिए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था, जिससे यह विवाद और गहरा गया है।
देशभर में नवंबर से SIR: 2026 चुनावों से पहले मतदाता सूची में बड़ा बदलाव
देश में मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में चुनाव आयोग नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने जा रहा है। यह अभियान 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सभी राज्यों में मतदाता सूचियों को पुनः सत्यापित करने का एक बड़ा प्रयास होगा। आयोग का लक्ष्य मार्च 2026 तक नई और त्रुटिरहित सूची तैयार करना है, जिसमें दोहरे नाम हटाने, मृत मतदाताओं का रिकॉर्ड अपडेट करने और नागरिकता सत्यापन पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ घर-घर जाकर प्री-फील्ड फॉर्म उपलब्ध कराएंगे और 31 दिसंबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को स्वतः सूची में शामिल माना जाएगा। आधार कार्ड को पहचान प्रमाण के 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने का भी निर्णय लिया गया है। दो दशक बाद इस स्तर की समीक्षा इसलिए की जा रही है क्योंकि शहरीकरण और लगातार हो रहे माइग्रेशन ने मतदाता डेटा में बड़े पैमाने पर बदलाव लाए हैं। वर्तमान में देश में लगभग 99 करोड़ 10 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।
तेजस्वी का भाजपा पर तंजः गुजरात में फैक्ट्री, पर जीत चाहिए बिहार में?
बिहार की सियासत एक बार फिर तेज होती दिख रही है। महागठबंधन के सीएम फेस घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनावी मुहिम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। पटना में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जिम्मेदारी सौंपती है, तो बिहार के लोगों को रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में नई उम्मीद मिलेगी। सहरसा की रैली में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में फैक्ट्री लगाने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ वोट चाहिए, जबकि राज्य की असली ज़रूरतों से वे अनजान हैं। तेजस्वी ने साफ कहा कि “हम बिहारी हैं और बाहरियों से डरने वाले नहीं।” साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर इशारा करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव कभी नहीं डरे, तो उनका बेटा भी पीछे हटने वाला नहीं है। दूसरी ओर, पीएम मोदी भी आज से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और गर्मा गया है।
बिहार चुनाव : CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला, सेना के पराक्रम पर सबूत मांगने वालों को डूब मरना चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव अभियान में पश्चिम चंपारण में रैली आयोजित की गई। इस जनसभा का मुख्य आकर्षण मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विदेश मंचों पर देश की छवि को कमजोर करती है और सेना के पराक्रम पर सबूत मांगती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें डूब मरना चाहिए। ये विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं और सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल और दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई में ISIS (इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा है। एक आरोपी को भोपाल के करोंद इलाके से और दूसरे को दिल्ली के सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में IED ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। दोनों आतंकियों का नाम अदनान बताया जा रहा है और उन्हें फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये दिल्ली को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इनके पास से संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने बरामद सामान को जांच के लिए भेजा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जैसलमेर बस अग्निकांड : FSL रिपोर्ट सामने आई, एसी की वायरिंग से लगी आग, अब तक 26 की मौत
राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, आग का कारण बस के एयर कंडीशनर की वायरिंग में हुआ शॉर्ट सर्किट था। यह हादसा जोधपुर और जयपुर की विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं द्वारा की गई संयुक्त जांच में सामने आया। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थइयात गांव के पास हुई इस दुर्घटना में पाया गया कि बस के एयर कंडीशनर की वायरिंग से शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद आग ने बस के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में लिया। इंजन से जुड़ी हुई एयर कंडीशनर की वायरिंग में चिंगारी लगी और धुआं बस के अंदर फैलने लगा। यात्रियों के खिड़की तोड़ते ही बाहर की ऑक्सीजन से आग भड़क उठी, जिससे पूरे बस में आग फैल गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 7 आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव किया गया। गृह विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मोहित गर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, चन्द्रमोहन सिंह को निदेशक, ट्रेनिंग/ऑपरेशन, और अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, यदुवंशी अश्वकुमार, रत्ना सिंह, प्रफुल्ल ठाकुर और पंकज चन्द्रा के भी तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में तीन जिलों- राजनांदगांव, सक्ती, और कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षकों के पद बदल दिए गए हैं। सरकार का यह कदम पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण “प्रशासनिक सर्जरी” के रूप में देखा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: NC को 3 और BJP को मिली 1 सीट पर जीत
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हुए, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने तीन सीटों पर जीत हासिल की। NC के उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय ने जीत दर्ज की, जबकि भा.ज.पा. के सत शर्मा ने एक सीट पर विजय प्राप्त की। यह चुनाव 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर से पहला राज्यसभा चुनाव था। ये सीटें फरवरी 2021 में खाली हुई थीं, जब पूर्व सांसदों का कार्यकाल पूरा हुआ था। 86 विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा लिया, जबकि डाक मतपत्र के माध्यम से एक वोट डाला गया। इस चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मतदान नहीं किया। आप विधायक मेहराज मलिक का डाक मतपत्र भी मतगणना में शामिल किया जाएगा।
'अबकी बार मोदी सरकार' लिखने वाले पीयूष पांडे का निधन
एड गुरु और पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वे 70 साल के थे। पीयूष पांडे भारत के प्रसिद्ध विज्ञापन निर्माता थे, जिनके योगदान से कई यादगार और प्रभावी विज्ञापन बने। उन्होंने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ जैसा लोकप्रिय नारा लिखा, जो भारतीय राजनीति में एक अहम हिस्सा बन गया। इसके अलावा, उन्होंने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे राष्ट्रीय गाने के शब्द भी लिखे थे। पीयूष पांडे की क्रिएटिविटी और दिमागी ताजगी ने एडवर्टाइजिंग दुनिया में उनके योगदान को बेमिसाल बना दिया। वे हाल ही में संक्रमण से जूझ रहे थे, और उनकी मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके साथ की गई बातचीत को याद किया। उनके निधन से पूरा विज्ञापन जगत शोक में डूब गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अरब के लोग रेगिस्तान में ऊंट चराते रहे बयान पर इजराइली वित्त मंत्री ने माफी मांगी
इजराइल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने सऊदी अरब के लोगों के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर माफी मांगी है। पहले एक बयान में, स्मोट्रिच ने इजराइल और सऊदी अरब के संबंधों पर तंज कसते हुए कहा था, “अगर सऊदी अरब हमारे अच्छे रिश्तों के बदले एक अलग फिलिस्तीन देश चाहता है, तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।” इसके बाद उन्होंने कहा, “सऊदी अरब रेगिस्तान में ऊंट चराता रहे, हम अपनी इकोनॉमी और देश के विकास में लगे रहेंगे।” इस बयान की आलोचना के बाद, उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी को गलत मानते हुए सऊदी अरब से हुए अपमान के लिए माफी मांगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सऊदी अरब के साथ सच्ची शांति स्थापित होगी।
कनाडा का एड देख ट्रम्प को आया गुस्सा, रद्द की ट्रेड डील
This Is The 'Fake' Ad That Upset Trump & Prompted Him To Terminate Trade Talks With Canada
— RT_India (@RT_India_news) October 24, 2025
The problem? They are verifiably Ronald Reagan's own words... https://t.co/kwMVRnfek4pic.twitter.com/m4qu1GsQ2q
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार रात को कनाडा के साथ सभी व्यापार बातचीत रद्द करने की घोषणा की। यह कदम कनाडा द्वारा एक विज्ञापन चलाने के बाद उठाया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन टैरिफ के खिलाफ बोलते नजर आए थे। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा कि कनाडा ने रीगन के 1987 के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, और फर्जी विज्ञापन का गलत इस्तेमाल किया। यह विज्ञापन 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपये) का था, और इसमें रीगन ट्रम्प के टैरिफ से होने वाले आम लोगों पर असर की बात करते हैं। ट्रम्प ने इस घटनाक्रम के बाद कनाडा के साथ ट्रेड डील को पूरी तरह रोक दिया। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अब ट्रम्प प्रशासन के साथ कोई व्यापार समझौता संभव नहीं है।
पाकिस्तान आर्मी की शह पर जैश-ए-मोहम्मद ने भर्ती किए 1500 आतंकी
पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर सक्रिय हो गया है और अब उसने अपनी पहली महिला ब्रिगेड, 'जमात-उल-मोमिनात' की शुरुआत की है। यह भर्ती 8 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए शुरू की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की आर्मी की शह पर जैश इस महिला ब्रिगेड का गठन कर रहा है, जिसमें युवा आतंकियों को भर्ती किया जा रहा है। पाकिस्तान के पंजाब और सिंध सूबों से अब तक करीब 1500 आतंकी भर्ती किए जा चुके हैं। इसके अलावा, जैश के मदरसों और मस्जिदों से 100 करोड़ रुपये चंदा भी जुटाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जैश के मुख्य ठिकाने को तबाह किया था, अब जैश इन ठिकानों की मरम्मत के लिए फंड जुटा रहा है और अपनी गतिविधियों को फिर से बढ़ा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us