जैसलमेर बस अग्निकांड : FSL रिपोर्ट सामने आई, एसी की वायरिंग से लगी आग, अब तक 26 की मौत

राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थइयात गांव के पास हुए बस अग्निकांड में पाया गया कि बस के एयर कंडीशनर की वायरिंग से शॉर्ट सर्किट हुआ था। इस दुर्घटना में अब तक 26 की मौत हो चुकी है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
jaisalmer

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaisalmer. राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, आग का कारण बस के एयर कंडीशनर की वायरिंग में हुआ शॉर्ट सर्किट था। यह हादसा जोधपुर और जयपुर की विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं द्वारा की गई संयुक्त जांच में सामने आया।

जैसलमेर में डबल मर्डर : दीपावली की रात व्यापारी और मुनीम की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

एसी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थइयात गांव के पास हुई इस दुर्घटना में पाया गया कि बस के एयर कंडीशनर की वायरिंग से शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद आग ने बस के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में लिया। इंजन से जुड़ी हुई एयर कंडीशनर की वायरिंग में चिंगारी लगी और धुआं बस के अंदर फैलने लगा। यात्रियों के खिड़की तोड़ते ही बाहर की ऑक्सीजन से आग भड़क उठी, जिससे पूरे बस में आग फैल गई।

CIRT पुणे करेगी जैसलमेर बस हादसे की जांच, एसआईटी सौंपेगी राजस्थान सरकार को रिपोर्ट

हादसे में क्या हुआ?

एफएसएल रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि बस के टायर, डीजल टैंक और बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित पाए गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि आग बस के ऊपर से लगी थी और निचला हिस्सा सुरक्षित रहा। हादसे के बाद 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है।

जैसलमेर बस अग्निकांड : मृ​तकों की संख्या 22 हुई, 18 शवों की पहचान, राजस्थान सरकार देगी 10-10 लाख मुआवजा

विस्फोटक पदार्थ नहीं पाए गए

शुरुआत में यह अनुमान लगाया गया था कि बस में पटाखे या विस्फोटक पदार्थ हो सकते हैं, लेकिन जांच में यह साबित हुआ कि बस में किसी प्रकार का विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ नहीं था। बस की डिक्की में मिले पटाखे पानी से भीग गए थे, जिससे उनमें किसी प्रकार के विस्फोट की संभावना खत्म हो गई।

जैसलमेर बस हादसा : मौत का आंकड़ा हुआ 21, डीएनए से होगी मृतकों की पहचान, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि बस के मालिक, ड्राइवर और बॉडी निर्माता की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा की जा रही जांच में इन रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan के जैसलमेर में बड़ा हादसा | CM Bhajanlal Sharma ने जताया दुख

एफएसएल रिपोर्ट में क्या था खास?

एफएसएल जांच में यह भी सामने आया कि बस के भीतर तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था, लेकिन फिर भी पटाखों के जलने या फटने के कोई प्रमाण नहीं मिले। इसके अलावा, जांच में यह साफ हुआ कि बस के भीतर किसी प्रकार के विस्फोटक सामग्री के कोई साक्ष्य नहीं मिले।

एड गुरु पीयूष पांडे का निधन : राजस्थान से निकल कर मुंबई के विज्ञापनों की दुनिया में छाने वाले पांडे बहुत याद आएंगे

बस यात्रा करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

सुरक्षा उपकरण : बस में हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर और आपातकालीन दरवाजे चेक करें।
वायरिंग जांच : वाहन की वायरिंग और इंजन का नियमित रूप से निरीक्षण कराना चाहिए।
सीट बेल्ट का उपयोग : यात्रा करते समय सीट बेल्ट पहनना न भूलें।
अचानक आग की स्थिति में : हमेशा सबसे नजदीकी आपातकालीन द्वार से बाहर निकलने की कोशिश करें।

जोधपुर जैसलमेर बस अग्निकांड जैसलमेर एफएसएल रिपोर्ट राजस्थान
Advertisment