जैसलमेर बस हादसा : मौत का आंकड़ा हुआ 21, डीएनए से होगी मृतकों की पहचान, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

राजस्थान के जैसलमेर में 14 अक्टूबर 2025 को हुए बस अग्निकांड में 21 यात्रियों की मौत हो गई थी। डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पीएम ने मृतकों के परिवारों को राहत देने की घोषणा की है।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-jaisalmer-bus-fire-incident-2025

Photograph: (TheSootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaisalmer. राजस्थान के जैसलमेर में 14 अक्टूबर 2025 को भीषण बस अग्निकांड में यात्रियों की मौत का आंकड़ा 21 हो गया है। हादसे में झुलसे 10 साल के युनुस की 15 अक्टूबर 2025 को इलाज के दौरान मौत हो गई। जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अनुसार अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अब मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे परिवारों के सदस्यों को अपनों का पता चल सके। बता दें, यह हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुआ। दोपहर के समय लगभग 3.30 बजे एसी स्लीपर बस में आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था। इसके बाद, एसी के कम्प्रेशर पाइप के फटने से भी आग लगने की खबरें आईं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की डिग्गी (बूट) में पटाखे भरे हुए थे, जिससे आग अधिक भड़क गई। हालांकि, जैसलमेर बस हादसा कैसे हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान मौसम अपडेट : मौसम बदल रहा रंग, रात में तापमान 15 डिग्री से नीचे, दिन में चुभ रही धूप

rajasthan-jaisalmer-bus-fire-incident-2025
मृतकों में शामिल सेना के जवान का परिवार। जवान महेंद्र अपनी पत्नी पार्वती, बेटी खुशबू-दीक्षा व बेटे शौर्य के साथ जोधपुर छुट्‌टी मनाने आ रहे थे। Photograph: (TheSootr)

डीएनए सैंपलिंग से होगी मृतकों की पहचान

डीएनए सैंपलिंग का कार्य जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में उन परिवारों के दो सदस्यों से सैंपल लिया जा रहा है, जिनके परिवार के सदस्य इस हादसे का शिकार हुए हैं। 14 अक्टूबर की रात को 19 शवों को जैसलमेर से जोधपुर लाया गया था, जिनमें एक पोटली भी थी जिसमें केवल हड्डियां थीं। एक अन्य शव पहले से ही जोधपुर में था।

यह खबर भी देखें...

नरेश मीणा ने अंता उपचुनाव में भरा निर्दलीय नामांकन, पूर्व मंत्री भाया पर साधा निशाना

rajasthan-jaisalmer-bus-fire-incident-2025
देररात घटनास्थल का दौरा करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। Photograph: (TheSootr)

घायलों की स्थिति भी गंभीर

इस हादसे में 15 लोग 70 प्रतिशत तक जलकर घायल हो गए हैं। घायलों में एक जोड़ी भी शामिल है, जो प्री-वेडिंग शूट से लौट रही थी। इन घायलों का इलाज जोधपुर के अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान में अगले महीने से लगेगा बिजली बिल का झटका, डाला शुल्क और सरचार्ज का बोझ

rajasthan-jaisalmer-bus-fire-incident-2025
देररात घायलों का हालचाल जानते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। Photograph: (TheSootr)

यह खबर भी देखें...

गांव लौटने से डर नहीं, पर कुछ लोगों की सोच रोकती है, आखिर सोशल मीडिया पर राजस्थान मूल के IAS ने ऐसा क्यों लिखा

मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद

PM नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीएम राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, "राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से मन व्यथित है।"

यह खबर भी देखें...

अंता उपचुनाव में भाजपा की टिकट के नाम पर ठगी, बारां प्रधान को बनाया निशाना

FAQ

1. जैसलमेर बस हादसा कब हुआ?
जैसलमेर बस हादसा 14 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में आग लग गई।
2. जैसलमेर बस हादसे में बस में आग लगने के कारण क्या थे?
आग लगने के कारणों के बारे में विभिन्न दावे किए जा रहे हैं, जैसे शॉर्ट सर्किट, एसी के कम्प्रेशर पाइप का फटना और बस की डिग्गी में पटाखों का होना।
3. जैसलमेर बस हादसे के मृतकों की डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया कैसे हो रही है?
डीएनए सैंपलिंग के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में अरेंजमेंट किए गए हैं। परिवारों के दो सदस्यों से सैंपल लिया जा रहा है।
जैसलमेर बस हादसा PM नरेन्द्र मोदी भजनलाल शर्मा जैसलमेर बस हादसा कैसे हुआ
Advertisment