/sootr/media/media_files/2025/10/21/murder-2025-10-21-18-34-45.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaisalmer. राजस्थान के जैसलमेर में दीपावली की रात एक व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या कर दी गई। फिर दोनों के शव मोहनगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर दूर नई मंडी परिसर में फेंक दिए। पुलिस के अनुसार, व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या दीपावली की रात की गई। मंगलवार सुबह मंदिर में आए एक पुजारी ने खून से लथपथ दोनों की बॉडी देखी। ये बॉडी अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं।
दीपावली पर एमपी पुलिस को 5700 करोड़ की सौगात: सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, 25 हजार मकानों का होगा निर्माण
दुकान के बाहर मिली बॉडी
व्यापारी की दुकान के पास एक हनुमान मंदिर है। मंदिर के पुजारी मंगलवार सुबह मंदिर में आरती करने आए थे। आरती के बाद दीपावली की राम-राम करने पुजारी मदनलाल की दुकान की तरफ आ गए, तो व्यापारी और उसके मुनीम की बॉडी दिखी। बीकानेर के सरूणा के रहने वाले मदनलाल की एक दुकान मंडी कैंपस के अंदर और एक बाहर थी। उनकी बॉडी बाहर वाली दुकान पर मिली है।
19 साल बाद आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने मनाई दीपावली,बोलीं- 'ये जिंदगी की पहली आजाद दिवाली है'
दुकान के बाहर हत्या की आशंका
आशंका है कि हत्या उनकी दुकान के बाहर ही की गई है। व्यापारी का मुनीम रेवंतराम बीकानेर का बिगा का रहने वाला था। वो लंबे समय से उनके यहां काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से दोनों का मर्डर किया गया है। दीपावली की रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई।
हत्या के बाद व्यापारी की कार से भागे आरोपी
मदनलाल ने सोमवार शाम 5 बजे अपनी कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि रात को पूजा के बाद दोनों गांव जा सकें। बताया जा रहा है कि हत्यारे मर्डर करने के बाद उसी गाड़ी को लेकर भागे हैं। पुलिस कार की तलाश कर रही है। साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्या में शामिल लोगों की पहचान में लगी है। व्यापारी और मुनीम की हत्या से लोगों में दहशत है। पुलिस ने टीमें बनाकर बाहर भेजी हैं।
दीपावली की रोशनी देखने उमड़े जयपुरवासी, छोटी काशी की रौनक देख विदेशी सैलानी भी मंत्रमुग्ध हुए
पिछले साल 18 सौ से अधिक हत्याएं
राजस्थान में 1 दिसंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में हत्या की 1869 वारदात हुईं। जयपुर, जोधपुर और कोटा में सबसे ज्यादा मर्डर के मामले सामने आए हैं। गृह विभाग की जानकारी के अनुसार, इस दौरान जैसलमेर सबसे शांत जिला रहा। यहां इस एक साल के दौरान केवल 14 मामले दर्ज हुए थे।
राजस्थान मौसम अपडेट : दीपावली निकलने के साथ सर्दी बढ़ने के संकेत, गिरेगा तापमान, जाड़ा पकड़ेगा जोर
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
वहीं जयपुर के पास जमवारामगढ़ में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में महिला, छोटी बच्ची व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर खवारानीजी गांव से जा रहे थे, लेकिन लोडीपुरा पावटा में अस्थल घुमाव में बाइक स्लिप हो गई।