MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! बिहार में CM मोहन यादव बोले- राहुल गांधी को डूब मरना चाहिए; भोपाल-दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम; सिवनी हवाला कांड : SIT ने मेटा से मांगा SDOP पूजा का कॉल डेटा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 24 october

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार चुनाव : CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला, सेना के पराक्रम पर सबूत मांगने वालों को डूब मरना चाहिए

BHOPAL. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान में पश्चिम चंपारण में रैली आयोजित की गई। इस जनसभा का मुख्य आकर्षण मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला रहा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस विदेश मंचों पर देश की छवि को कमजोर करती है और सेना के पराक्रम पर सबूत मांगती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिवनी हवाला लूट कांड : SDOP पूजा पांडे के 'सर' कॉल की सुलझेगी गुत्थी! SIT ने मेटा से मांगा डेटा

BHOPAL. सिवनी हवाला कांड मामले ने एक नया मोड़ लिया है। इसमें विशेष जांच दल (SIT) ने एसडीओपी पूजा पांडेय के व्हाट्सएप कॉल का डेटा Meta से मांगा है। SIT को आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि पूजा पांडेय उस व्यक्ति को 'सर' कहकर संबोधित कर रही थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भोपाल और दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम

BHOPAL. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई में ISIS (इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा है। एक आरोपी को भोपाल के करोंद इलाके से और दूसरे को दिल्ली के सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में IED ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंदौर में अवैध खनन करने वाले बड़े लोगों से 55 करोड़ की वसूली के कलेक्टर ने दिए आदेश

INDORE. इंदौर में चल रहे अवैध खनन की कमर तोड़ने के लिए सख्ती शुरू हो गई है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस मामले में अर्थदंड नहीं भरने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। इसके तहत एक साल के जितने भी केस में भारी राशि लगी है, इनकी वसूली के आदेश हो गए हैं। यह राशि 55 करोड़ रुपए से अधिक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी शुरू, लेकिन मॉडल रेट अभी नहीं; किसानों को डर, भाव ना गिरा दें व्यापारी

INDORE. मध्य प्रदेश में किसानों को सोयाबीन का उचित भाव दिलाने के लिए भावांतर योजना लाई गई थी। वहीं इसके तहत खरीदी आज, 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है। मंडियों में किसानों का माल तेजी से पहुंचने लगा है, लेकिन अभी तक इस योजना के लिए मॉडल रेट सामने नहीं आया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर कर डाला ये गंदा काम

Damoh. मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक नया साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) सामने आया है। इस बार शातिरों ने जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर (Sudhir Kumar Kochar) के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया हैं। आरोपी ने कलेक्टर की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर लोगों से मदद की अपील की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

लाड़ली बहना योजनाः 29 किस्तों में बांट दिए इतने पैसे कि दुनिया के 115 देशों की जीडीपी भी रह गई पीछे

BHOPAL. क्या आपको पता है कि मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना में 45 हजार करोड़ रुपए बांटे गए हैं? यह राशि इतनी बड़ी है कि 115 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण जानकारी को भाई दूज पर साझा किया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत की वजह- चूहे, अखंड ज्योत से घर में आग उनके कारण ही लगी

सौम्या व्हीकल्स के मालिक और इंदौर के कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का गुरुवार, 24 अक्टूबर को आग में घिरने से मौत हो गई। फॉरेंसिक जांच के दौरान घर में कई चूहे भी मृत मिले हैं। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि अखंड ज्योत कुछ दिनों से जल रही थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चूहों के कारण ही अखंड ज्योत का दिया गिर गया होगा। इससे आग लगी और फिर आग फैल गई।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

एमपी बीजेपी: टीम खंडेलवाल के गठन में सामाजिक उपेक्षा का आरोप, बुंदेलखंड-बघेलखंड में सियासी उबाल

BHOPAL. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई 29 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद संगठन के भीतर आंचलिक और सामाजिक असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। बघेलखंड और बुंदेलखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं व कुछ जातिगत संगठनों ने खुले तौर पर विरोध दर्ज कराया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

लाड़ली बहना योजना भावांतर योजना ISIS एसडीओपी पूजा पांडे सिवनी हवाला कांड CM मोहन यादव राहुल गांधी बिहार चुनाव एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment