इंदौर में अवैध खनन करने वाले बड़े लोगों से 55 करोड़ की वसूली के कलेक्टर ने दिए आदेश

इंदौर में अवैध खनन पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने 55 करोड़ से अधिक की वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं। कई बड़े खनन कारोबारियों पर भारी जुर्माना लगाया है। वहीं 140 करोड़ के अवैध खनन केस में पूर्व विधायक संजय शुक्ला की सुनवाई भी दोबारा शुरू हो गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore illegal mining

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में चल रहे अवैध खनन की कमर तोड़ने के लिए सख्ती शुरू हो गई है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस मामले में अर्थदंड नहीं भरने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। इसके तहत एक साल के जितने भी केस में भारी राशि लगी है, इनकी वसूली के आदेश हो गए हैं। यह राशि 55 करोड़ रुपए से अधिक है। 

यह है बड़े अवैध खनन करने वाले कारोबारी...

  1. उषा चौहान- 28 करोड़ 56 लाख
  2. मेसर्स बालाजी स्टोन- 16 करोड़.64 लाख
  3. मांगीलाल- पांच करोड़ 90 लाख रुपए
  4. आद्या हर्बल- तीन करोड़ 24 लाख
  5. मुन्ना उर्फ असलम- 48.48 लाख
  6. हरिनारायण- 42 लाख 63 हजार
  7. सत्यम पटेल- 32 लाख 45 हजार

इसके साथ ही दिनेश नागर, संजय चौहान से भी इंदौर में अवैध खनन पर वसूली के आदेश हुए हैं।

indore illegal mining

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व विधायक संजय शुक्ला को 140 करोड़ के अवैध खनन में नहीं मिलेगी राहत, हाईकोर्ट ने दिया झटका

भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी शुरू, लेकिन मॉडल रेट अभी नहीं; किसानों को डर, भाव ना गिरा दें व्यापारी

संजय शुक्ला केस की सुनवाई फिर शुरू

उधर पूर्व विधायक और अब बीजेपी में शामिल संजय शुक्ला को भी 140 करोड़ के अवैध खनन केस में अभी राहत नहीं मिली है। इस मामले में पक्षकार मेहरबान सिंह की मौत हो चुकी थी और पत्नी हाईकोर्ट गई थी कि केस की सुनवाई रोकी जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और इंदौर जिला प्रशासन को इस केस में सुनवाई जारी रखने की बात कही है। इसके बाद फिर से इस केस में सुनवाई शुरू हो गई है।

ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महामंत्री गौरव रणदिवे को खिलाई मिठाई, डिनर विधायक मालिनी के साथ

इंदौर के पार्षद जीतू यादव वकीलों के साथ पहुंचे थाने, बोले- छवि खराब करने किया बेटे का वीडियो वायरल

ये है मामला...

जनवरी 2024 में 140 करोड़ 63 लाख रुपए के अवैध खनन को लेकर शुक्ला के साथ कई अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इसमें  संजय शुक्ला के भाई राजेंद्र शुक्ला, ईडन गार्डन गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष निलेश पंसारी व खनन करने वाले मेहरबान सिंह शामिल थे।

कुछ समय पूर्व मेहरबान सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी कलाबाई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने मेहरबान सिंह के वारिसों से वसूली करने पर रोक की मांग की थी।

इस पर इंदौर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मांग को खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि वसूली नोटिस पर पहले ही पक्षकारों ने जवाब दे दिए हैं। जब अन्य भी इसमें हैं तो एक को केस से अलग नहीं कर सकते। साथ ही अपर कलेक्टर, जिला प्रशासन को केस को यथावत चलाने की मंजूरी दी।

अवैध खनन केस इंदौर में अवैध खनन पर वसूली कलेक्टर शिवम वर्मा संजय शुक्ला इंदौर जिला प्रशासन
Advertisment