भोपाल में 20% तक बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट्स, इन इलाकों में भारी डिमांड

भोपाल में प्रॉपर्टी के रेट्स में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। इसके लिए पंजीयन विभाग ने ज्यादा रजिस्ट्री वाले इलाकों का सर्वे शुरू कर दिया है। उप जिला मूल्यांकन समिति जल्द ही इसके लिए नई कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव तैयार करेगी।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
bhopal property rates increase 15-20 percent
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रॉपर्टी रेट्स में बढ़ोतरी की संभावना

भोपाल में प्रॉपर्टी रेट्स में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि जिलेभर के कई इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।

पंजीयन विभाग ने इसके लिए उन इलाकों का रिकॉर्ड राजस्व विभाग से मांगा है, जहां प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियां ज्यादा दामों पर हुई हैं। इन इलाकों में हुए विकास काम और प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को देखकर नए रेट तय किए जाएंगे।

उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक

बताया जा रहा है कि उप जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक मंगलवार, 27 जनवरी को होनी थी, लेकिन किसी कारण से ये मीटिंग नहीं हो पाई। जल्द ही बैठक बुलाकर गाइडलाइन के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर जिला मूल्यांकन समिति को भेजा जाएगा। इस तरह, जिले में वित्तीय वर्ष 2026-27 की कलेक्टर गाइडलाइन के लिए तैयारियां तेजी से हो रही हैं। नई गाइडलाइन को लेकर रजिस्ट्रेशन और राजस्व विभाग के अफसरों का सर्वे भी जारी है।

भोपाल में बढ़ी प्रॉपर्टी की खरीदारी

भोपाल जिले के नगरीय और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री काफी तेज हो गई है। इस वजह से इन इलाकों का रिकॉर्ड पटवारियों से तैयार करवाकर मांगा गया है, ताकि पता चल सके कि यहां कितनी रजिस्ट्रियां डिसाइड रेट से ज्यादा कीमत पर हुई हैं। इसके लिए हुजूर, कोलार और बैरसिया तहसील के एसडीएम और तहसीलदार पटवारियों से सर्वे करवा रहे हैं और जानकारी एकत्र की जा रही है।

इन इलाकों में खूब बिक रही प्रापर्टी

  • भोपाल के कई इलाकों जैसे कटारा हिल्स, अवधपुरी, खजूरी कलां, 11 मील, सहारा एस्टेट, सलैया, मिसरोद, समरधा, कोलार, नर्मदापुरम रोड, रातीबड़, नीलबड़, मुगालिया छाप, ईंटखेड़ी छाप, फंदा, खजूरी सड़क, भैंसाखेड़ी, कोलूखेड़ी, परवलिया सड़क, चंदूखेड़ी, गांधीनगर, जेल रोड, अयोध्या बायपास, आनंद नगर, बिलखिरिया, रायसेन रोड, कान्हासैया, ओंकारा सेवनियां, सूखी सेवनियां, भोपाल बायपास, जगदीशपुर, ईंटखेड़ी, लांबाखेड़ा, करोंद, पलाशी, मुबारकपुर, डोबरा, परेवाखेड़ा, अचारपुरा, पुरामनभावन, देवलखेड़ी, गोलखेड़ी, श्यामपुर में लोग प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं।

  • ये इलाका अब नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फैल चुका है।

राजस्व विभाग से मांगी जानकारी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कुछ ही दिनों में प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। इस प्रस्ताव को उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा। जिन जगहों पर तय कीमत से ज्यादा पर रजिस्ट्रियां हुई हैं, वहां प्रॉपर्टी रेट में 15 से 20% तक बढ़ोतरी हो सकती है।

ये खबरें भी पढ़िए...

एमपी न्यूज: भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन, अब AI तय करेगा प्रॉपर्टी के दाम, 3 हजार लोकेशन पर होगा एनालिसिस

सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी विज्ञापन की रेरा कर रहा जांच, दोषी पाए जाने पर होगी 3 साल की सजा

घर बैठे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की फीस में 20 गुना तक बढ़ोतरी, आम आदमी पर लाद दिया आर्थिक बोझ

आदिवासी से खुद की जमीन पर कराया धोखा, पुलिस और विधायक के गठजोड़ की आशंका

एमपी न्यूज भोपाल पंजीयन विभाग जिला मूल्यांकन कमेटी प्रॉपर्टी राजस्व विभाग भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन
Advertisment