घर बैठे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की फीस में 20 गुना तक बढ़ोतरी, आम आदमी पर लाद दिया आर्थिक बोझ

राजस्थान में घर बैठे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की फीस 20 गुना तक बढ़ाई गई है, जिससे आम लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। बढ़ी हुई फीस अब लागू हो चुकी है, जिससे लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
Property registration

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान सरकार ने घर बैठे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। अब आम नागरिकों को यह सुविधा लेने के लिए पांच से लेकर 20 गुना अधिक शुल्क देना होगा। यह बढ़ी हुई फीस अब लागू हो चुकी है, जिससे लोगों को रजिस्ट्री करवाने में अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ेगा।

जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना

जेल में बैठे कैदियों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं

जेल में बैठे हुए किसी भी व्यक्ति के लिए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यदि कोई कैदी अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है, तो उसे केवल 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली मंत्रियों की क्लास, जनता के बीच रहने का दिया कड़ा संदेश

दिव्यांगों के लिए विशेष छूट

यदि कोई व्यक्ति रजिस्ट्री ऑफिस जाने में असमर्थ है, जैसे कि दिव्यांग व्यक्ति हो, तो उसे 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। यह सुविधा पहले भी थी और अब भी इसी राशि के साथ यह सुविधा बरकरार रखी गई है।

सब रजिस्ट्रार के क्षेत्र में बढ़ी फीस

यदि किसी का घर सब रजिस्ट्रार के क्षेत्र में स्थित है, तो उसे घर बैठे रजिस्ट्रेशन के लिए अब 5000 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। इससे पहले यह शुल्क केवल 1000 रुपए था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार से लेकर 20 गुना कर दिया गया है।

राजस्थान में फ्लाइट शेड्यूल में अस्थिरता जारी, जयपुर और जोधपुर से 20 उड़ानें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

बाहर के लोगों के लिए अतिरिक्त शुल्क

अगर किसी का घर राजस्थान से बाहर है, तो उसे 10,000 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति राज्य के बाहर रहकर अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है, तो उसे 20,000 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह सुविधा प्रवासी राजस्थानियों के लिए बेहद लाभकारी होगी।

वसुंधरा राजे दिल्ली जाएंगी या रहेंगी राजस्थान में, आखिर क्यों नहीं हो रहा फैसला, जानिए पूरी स्टोरी

रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट और स्कैनिंग फीस में वृद्धि

इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर सिस्टम से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की फीस अब 100 से बढ़ाकर 200 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा दस्तावेजों की स्कैनिंग पर अब 300 की बजाय 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा। रजिस्ट्री ऑफिस में किसी दस्तावेज की सर्चिंग और निरीक्षण करने की फीस को भी 50 से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है।

कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी

ई-पंजीकरण की वेबसाइट पर सुविधा

वहीं ई-पंजीकरण की वेबसाइट पर अब घर बैठे रजिस्ट्री करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रक्रिया के लिए शुल्क जमा करने के बाद एक निर्धारित समय पर रजिस्ट्री कर्मचारी आपके घर जाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

राजस्थान राजस्थान सरकार रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्री प्रॉपर्टी बढ़ोतरी
Advertisment