भोपाल में शराब कंपनी ( Liquor Company ) के दफ्तर में 12 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने कंपनी के पूर्व मुनीम मदन को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, मदन ने बदला लेने के इरादे से यह साजिश रची थी। मदन को कंपनी से गबन के आरोप में निकाल दिया गया था, जिसके चलते उसने यह योजना बनाई।
फर्जी दस्तावेज और बाहरी अपराधी
मदन ने उत्तर प्रदेश से भाड़े पर दो अपराधियों ( Hired Criminals ) को बुलाया। उन्होंने इन बदमाशों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए और भोपाल में उनके ठहरने की व्यवस्था की। इसके साथ ही, रचना टॉवर की रेकी कराई और उन्हें फ्लैट में प्रवेश और निकास के मार्ग की जानकारी दी।
7 अगस्त को हुई थी लूट
7 अगस्त की सुबह रचना टॉवर के एक फ्लैट में शराब कंपनी के दफ्तर में घुसकर दो बदमाशों ने मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल को कट्टा दिखाया और 12 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
मदन ने अपराधियों को विश्वास दिलाया था कि दफ्तर में 40-50 लाख रुपए कैश रखा रहता है। मैनेजर श्याम सुंदर सुबह सबसे पहले उठते थे और वे सबसे बुजुर्ग भी थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। पुलिस ने मदन की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश से दो युवकों को भोपाल लाया है।
लूट की घटना का विवरण
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को सुबह 8:30 बजे बदमाश शराब कंपनी के ऑफिस पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर, उन्होंने कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता का नाम लिया।
मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला और बदमाशों को ऑफिस के अंदर बैठाया। बदमाशों ने पानी की मांग की और जैसे ही मैनेजर किचन की ओर बढ़े, उन्होंने कट्टा निकालकर मैनेजर की पीठ पर अड़ा दिया और कैश के बारे में पूछने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी, ऐसे में मैनेजर ने उन्हें बताया कि पैसे फर्स्ट फ्लोर पर रखे हैं। बदमाशों ने वहां से कैश का बैग लिया और नीचे आकर मैनेजर को धक्का देकर भाग गए।
ये खबर भी पढ़िए...तो लाड़ली बहना कमाएगी 15 हजार महीना, सीएम मोहन यादव कर रहे ये खास तैयारी
घटना के दौरान थे चार कर्मचारी
लूट के दौरान फ्लैट में मैनेजर सहित चार कर्मचारी मौजूद थे। बदमाश 15 मिनट 23 सेकंड तक फ्लैट में रहे और सो रहे युवकों के कमरों को लॉक कर दिया। घटना के बाद, मैनेजर ने शोर मचाया, और फिर पुलिस को सूचित किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक