/sootr/media/media_files/2025/09/13/bhopal-rape-love-jihad-case-illegal-occupations-2025-09-13-08-59-50.jpg)
भोपाल में कॉलेज छात्राओं के साथ रेप और लव जिहाद के आरोपियों फरहान, साद और साहिल के अवैध मकानों पर आज जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इससे पहले शुक्रवार को प्रशासन ने इन मकानों के आसपास बेरिकेडिंग कर दी थी, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई विघ्न न उत्पन्न हो। आज सुबह (शनिवार) प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थे और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया।
इस मामले में कोर्ट ने दूसरी ओर से दायर किए गए आवेदन को खारिज करते हुए कार्रवाई पर कोई भी स्थगन आदेश नहीं दिया। इसके चलते प्रशासन ने समय रहते अपनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया और आरोपियों के अवैध कब्जों को हटाकर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
Bhopal Love Jihad Case से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
भोपाल लव जिहाद मामला : मानवाधिकार आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, क्लब 90 तोड़ने की पर आपत्ति
भोपाल लव जिहाद : पीड़िताओं ने बताए थे छह और नाम, सनसनीखेज मामले में पुलिस पर लीपापोती के आरोप
भोपाल लव जिहाद केस : गरीब और अनाथ छात्राओं को ही जाल में फंसाता था गिरोह
अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई
गोविंदपुरा एसडीएम, रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है। उन्होंने पुष्टि की कि सरकारी जमीन पर बने इन अवैध कब्जों को पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया कि आरोपियों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था और उन्हें चार सितंबर तक कब्जा हटाने का समय दिया गया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद, शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
| |
निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप के आरोप
इस मामले में फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन पर निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है, और इन आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है।
छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर...
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) को प्राप्त शिकायत के अनुसार, भोपाल के निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया। इसके बाद, उनके साथ रेप किया गया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। फिर इन छात्राओं पर धर्म बदलने और निकाह करने के लिए दबाव डाला गया। आयोग ने इसे एक सुनियोजित और संगठित अपराध माना है, जिसमें आरोपियों के अन्य राज्यों में भी नेटवर्क हो सकते हैं।