/sootr/media/media_files/2025/10/13/road-sinking-2025-10-13-23-13-55.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
BHOPAL. भोपाल में सड़क धंसी: राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक बड़ा हादसा वक्त टल गया। यहां लगभग 100 मीटर लंबी सड़क का हिस्सा अचानक धंस गया। इम मामले में एमपीआरडीसी ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। चीफ इंजीनियर बीएस मीणा की अगुवाई में प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार की जांच करेगी।
एमपीआरडीसी ने बनाई हाई लेवल जांच टीम
मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) ने जांच के लिए एक हाई लेवल टीम बनाई है। इस टीम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता बीएस मीणा करेंगे। उनके साथ जीएम मनोज गुप्ता और आरएस चंदेल भी टीम में शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
भोपाल में सड़क धंसीः बिलखिरिया के पास 100 मीटर हिस्सा धंसने के बाद एक लेन बंद, ट्रैफिक डायवर्ट
प्रशासनिक लापरवाही उजागर
हादसे के बाद मौके पर एमपीआरडीसी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर सुरक्षित किया गया।
2020 में रद्द हुआ था कॉन्ट्रैक्ट
जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी मॉडल पर किया गया था। लेकिन कंपनी ने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया, जिससे 2020 में उसका कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें...
मप्र सूचना आयोग में आयुक्तों के पद खाली, कर्मचारी भी आधे, 20 हजार अपीलों को निराकरण का इंतजार
समय पर नहीं होता मेंटेनेंस
घटना स्थल के पास रहने वाले किसान आशीष यादव का कहना है कि क्षेत्र में हर साल मेंटेनेंस दिखाया जाता है, लेकिन वास्तव में कोई कार्य नहीं होता। यदि समय रहते मरम्मत होती, तो यह हादसा नहीं होता।
तकनीकी जांच जारी, होगी कार्रवाई
एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यदि निर्माण में भ्रष्टाचार या लापरवाही पाई गई, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर के बिल्डर अशोक एरन के यहां GST छापा, विभाग की कार्रवाई जारी
धंस गई सड़क, ढह गई दीवार
सड़क के साथ बनी रिटेनिंग वॉल भी ढह गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दीवार के पत्थर सरकते हैं और फिर पूरा हिस्सा गिर जाता है।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के साथ घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के संकेत भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अदालती अवमानना मामलों में सख्त हुई एमपी सरकार, जल संसाधन विभाग से तलब की रिपोर्ट
निर्माण में अनियमितताओं का संकेत
फिलहाल सड़क मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जांच पूरी होने तक सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। भोपाल में सड़क धंसने की यह घटना सिर्फ एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और निर्माण में अनियमितताओं का संकेत है। यदि समय रहते निगरानी और मेंटेनेंस होता, तो यह हादसा रोका जा सकता था।