/sootr/media/media_files/2025/10/13/bhopal-bilkheriya-road-2025-10-13-17-45-03.jpg)
BHOPAL. भोपाल के बिलखिरिया के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा धंस गया। इसके बाद एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया। MPRDC की यह सड़क इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडला और सागर को जोड़ती है।
मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाले ब्रिज के पास का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। सड़क धंसने की यह घटना सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई।
सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है। बता दें कि सड़क धंसने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भोपाल शहर के एमपी नगर में सड़क धंसने की घटना हो चुकी है।
NHAI बोला सड़क हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं
पहले यह सड़क NHAI की बताई गई थी। अब इस मामले को लेकर NHAI ने स्पष्टीकरण जारी किया है। एनएचआई ने कहा है कि सूखी सेवनिया से बिलखिरिया की ओर आने वाले कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से 100 मीटर आगे पुल धंसा है। यह सड़क हमारे अधिकार क्षेत्र का नहीं है। यह मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) का है।
ये भी पढ़ें...इंदौर में रात की चेकिंग में विवाद, पुलिस से भिड़े ABVP नेता, सड़क पर किया चक्काजाम
सड़कों को लेकर PWD मंत्री ने दिया था ये बयान
प्रदेश में खराब सड़कों और गड्ढों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीन महीने पहले एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिससे गड्ढा-फ्री सड़क बनाई जा सके। उन्होंने कहा था सड़कें रहेंगी तो गड्ढे होंगे।
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 बिलखिरिया के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच धंस गया। एमपीआरडीसी की सड़क इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडला और सागर को जोड़ता है। 👉 घटना के बाद सूखी सेवनिया थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। पुलिस मौके पर तैनात की गई है, ताकि यातायात में कोई परेशानी न हो। 👉 NHAI ने स्पष्ट किया है कि सड़क उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (MPRDC) के अधीन आती है। |
ये भी पढ़ें...प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : शासकीय जमीन पर बने अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर
पहले भी धंस चुकी है सड़क
तीन महीने पहले भोपाल के एमपी नगर में सड़क धंसी थी। मेन रोड पर 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था। यह घटना 17 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को हुई थी।